दिनांक 24.06.2023 को फरियादी पिताराम पिता मंगलिया डावर उम्र 34 साल निवासी निंगवाल फल्या निवाली की नाबालिक लडकी का अपहरण की रिपोर्ट पर पुलिस थाना निवाली व्दारा अपराध क्रमांक 171/2023 धारा 363 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुध्द कायम कर अनुसंधान में लिया गया। मामला महिला संबन्धित होने से पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति व एसडीओपी राजपुर रोहित अलावा के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मामले के फरार आरोपी को तकनीकी टीम बड़वानी के सहयोग तथा मुखबिर सूचना पर बाबाकुवर शिखर के जंगलो थाना साँगवी जिला धुलिया महाऱाष्ट्र से गिरफतार कर आज दिनांक 05.07.2023 को आरोपी को माननीय न्यायालय सेंधवा पेश किया गया