पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में सट्टा, जुआ जैसी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने व संचालित करने वालो के विरूद्ध समुचित प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था इसी क्रम में दिनांक 06.07.2023 को पुलिस थाना सेंधवा ग्रामीण द्वारा मुखबिर की सूचना पर (1)गोलू उर्फ अजय पिता धन्नालाल डोले उम्र 22 साल निवासी नाले पार सेंधवा (2) सागर पिता करतार राठौर उम्र 24 साल निवासी गोई (3) अमन उर्फ पप्पू पिता प्रकाश बाविस्कर उम्र 26 साल निवासी टैगोर बेड़ी सेंधवा (4) बादल पिता परसराम भोई उम्र 22 साल निवासी सेंधवा (5) जितेन पिता सुरेश कोली उम्र 38 साल निवासी सेंधवा। (6) कैलाश पिता निंबा नाथ जोगी उम्र 30 साल निवासी सेंधवा (7) आकाश पिता रमेश चंद्र गुप्ता उम्र 35 साल निवासी नाले पार सेंधवा(8) सावन पिता कैलाश चमार 27 वर्ष निवासी अंबेडकर कॉलोनी सेंधवा (9) राहुल पिता संतोष कोली उम्र 30 साल निवासी नाले पर सेंधवा (10) अंकुश पिता रमेश शिंदे उम्र 35 साल सुदामा कॉलोनी सेंधवा (11) दिलीप पिता सकाराम वर्मा 32 साल निवासी शास्त्री कॉलोनी सेंधवा (12) संजय पिता धर्म सिंह यादव 21 साल ग्राम नवलपुरा (13) सूरज पिता संतोष गुप्ता 19 साल निवासी शास्त्री कॉलोनी सेंधवा को जुआ खेलते नगदी 24020 रूपए व 104 ताश पत्तो के साथ पकड़ा गया है। आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट के अन्तर्गत पाया जाने से थाना सेंधवा ग्रामीण पर आरोपी के विरुद्ध अप.क्र.-(1)488/2023, धारा 13 जुआ एक्ट अप.क्र (2) 489/2023 धारा 13 जुआ एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।