दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सेंधवा पुलिस एवं प्रशासन हुआ सतर्क
2 दिन पूर्व, जिला कलेक्टर राहुल फाटिंग एवं एसपी पुनीत गेहलोद की उपस्थिति में जिले के समस्त विभाग के अधिकारियों की एक मीटिंग आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कलक्टर कार्यलय बरवानी मीटिंग कक्ष में रखी गई थी जिसमें सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को चुनाव संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए थे जो मीटिंग में दिए गए निर्देशों के पालन में एसडीएम सेंधवा अभिषेक सराफ एवं एसडीओपी श्री कमल सिंह चौहान ने टी आई सेंधवा शहर राजेश यादव तहसीलदार राहुल सोलंकी को लेकर सेंधवा शहर के पूर्व के विधानसभा चुनाव के क्रिटीकल मतदान केंद्र, पुरानी नगरपालिका, दगड़ी बाई स्कूल, मोतीबाग मुस्लिम जमात खाना, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, शासकीय कालेज एवं स्ट्रांग रूम ,का निरीक्षण किया और साथ ही स्ट्रांग रूम के पूरे 7 कमरों का बारीकी से निरीक्षण किया। मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान एसडीएम साहब ने संबंधित स्कूल और कॉलेज के कर्मचारियों को बताया कि कमरों की बिजली व्यवस्था ठीक रखें ,कहीं से बारिश का पानी ना आने पाए, बाथरूम पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग हो, साथ ही मतदाताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश के लिए रैंप की व्यवस्था हो, खिड़की दरवाजे को रिपेयर किया जाए , आदि निर्देश दिए गए ।उसके बाद एसडीएम साहब एसडीओपी साहब वरला क्षेत्र के दूरस्थ मतदान केंद्रों का निरीक्षण टी आई वारला शंकर सिंह रघुवंशी, तहसीलदार वरला के साथ किया गया, साथ ही चोपड़ा और शिरपुर महाराष्ट्र से लगी बॉर्डर चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया, एसडीएम श्री अभिषेक सराफ एवं एसडीओपी श्री कमल सिंह चौहान ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष ,स्वतंत्र और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन पूर्णता तैयार है और चुनाव की तैयारियां लगातार जारी रहेग