लुट के प्रकरण में एक साल से फरार आरोपी अवैध हथियार के साथ बडवानी पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस अधीक्षक बडवानी पुनीत गेहलोद ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को अवैध रूप से हथियारों की तस्करी करने वालो के विरुध्द कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है । पुलिस अधीक्षक बडवानी के दिशा निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस को दिनाँक 23.06.2023 को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई की लुट का फरार आरोपी करण फुटबाल ग्राउण्ड बडवानी के पास अवैध रूप से हथियार लेकर जा रहा है । मुखबिर सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बडवानी थाना प्रभारी सोनू सिटोले ने पुलिस टीम गठित कर सुचना की तस्दीक हेतु फुटबाल ग्राउण्ड बडवानी रवाना किया । मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मुखबिर व्दारा बताये हुलिये के व्यक्ति, को रोककर पुछताछ की गई । पुछताछ पर उसने अपना नाम करण पिता मयाराम भूरिया जाति भील उम्र 23 साल निवासी ग्राम आमल्यापानी का बताया । पुलिस पुछताछ पर व्यक्ति हडबडा रहा था जिस पर पुलिस का संदेह ओर पुख्ता हो गया ओर पुलिस ने करण की तलाशी ली तो तलाशी में 01 देशी कट्टा 12 बोर किमती 8000/- रुपये का मिला जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 532/2023 धारा 25(1) आयुध अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । बडवानी व आसपास क्षैत्र में अवैध हथियारो की तस्करी करने वालो के विरूध्द बडवानी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।