सायबर जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत साइबर टीम द्वारा इंदिरा गांधी उद्यान में आम जनता से जनसंवाद कर साइबर अपराधों से सुरक्षा संबंधी जानकारीया दी
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने साइबर टीम को आम लोगों को साइबर सिक्युरिटी के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए हैं
जिसके तारतम्य मे साइबर टीम द्वारा इंदिरा गांधी उद्यान बड़वानी में आमजनों से संवाद स्थापित कर साइबर अपराध , ऑनलाइन धोखाधड़ी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाकर उनसे बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई।
साइबर एक्सपर्ट श्री रितेश खत्री के द्वारा यह बताया गया कि मोबाइल पर किसी से बैंक की डिटेल्स शेयर नहीं करे। मोबाइल का उपयोग सीमित करे मोबाइल गेम को आदत नहीं बनाए
किसी भी अज्ञात एप्लिकेशन को मोबाइल में लोड ना करे तथा ऑनलाइन loan application से सावधान रहें एवं अपील की किसी प्रकार के लॉटरी, कैशबेक के लालच में ना फंसे l
इस अवसर पर आम-जनता, विद्यार्थी एवं साइबर टीम उपस्थित रहे