संवाददाता:शकील मंसूरी
जिला मुस्लिम कमेटी की बैठक में रियाजुद्दीन शेख साहब निर्विरोध दूसरी बार जिला सदर बने
शनिवार खरगोन जिला मुख्यालय होटल कस्तूरी हाल में जिला मुस्लिम कमेटी की बैठक आयोजित हुई जिसमें जिलेभर से तकरीबन 42 शहर एवं ग्राम के सदरो ने मीटिंग में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज की इसके साथ ही जिले के वरिष्ठ जन मौजूद रहे बैठक में जिला सदर रियाजुद्दीन शेख साहब ने अपने 2 साल के कार्यकाल की विस्तृत जानकारी पेश की उसके बाद मौजूदा समाज के हालातों पर विस्तृत चर्चा हुई मीटिंग में जिले भर के सदरो की उपस्थिति में रियाजूद्दीन शेख में अपने इस्तीफे की पेश करने की बात कही लेकिन मौजूदा जिला मुस्लिम कमेटी के सरपरस्त एवं मौजूद तमाम शहरों के सदरो ने उनकी पेशकस को इनकार कर दिया और रियाजुद्दीन शेख की समाज सेवा और सेवाभावी काम को देखते हुए अगले 5 साल के लिए निर्विरोध सदर चुन लिया जिसके बाद समस्त सदस्यों ने रियाजुद्दीन शेख का गर्मजोशी से पुष्पमाला पहनाकर मुबारकबाद दी जिला सदर के साथ जिला मुस्लिम कमेटी की कार्यकारिणी भी गठित की गई जिसमें
सरपरस्त हाजी कय्यूम अशरफी साहब सनावद
हाजी गुलाम मुस्तुफा महेश्वर
हाजी कमरुद्दीन खरगोन
नायब सदर शेख साकेरिन सनावद
रहीस कुरेशी कसरावद
कदीर अंसारी महेश्वर
हाजी उमेद अली राहत कोट
शमसुद्दीन ठेकेदार भगवानपूरा
खजांची अमजद पहलवान
सेक्रेटरी आरिफ खान केजीएन
ज्वाइंट सेक्रेटरी ज़ाहिद अली सैय्यद बने संचालन शायर कयामुद्दीन क़याम ने किया सेक्रेटरी आरिफ खान ने बताया सभी तहसील से एक एक नायब सदर चुना गया सभी जिला मुस्लिम कमेटी के नायब सदर अपने अपने शहरों के शहर सदर भी है।