थाना राजपुर पुलिस ने बड़वानी सूने मकान में चोरी की गई चोरों को पकड़ा।
बड़वानी जिले के राजपुर में दिनांक 24/04/23 को फरियादी भागचंद पिता भवरलाल जैन निवासी बड़वानी रोड राजपुर ने थाने में आकर रिपोर्ट लिखाई कि दिनांक 22/04/23 को सुबह 3:00 मेरे घर ताला लगाकर पूरा परिवार सहित अंकलेश्वर गुजरात दर्शन के लिए चले गए थे दिनांक 23/04/23 देर रात घर वापस आया तो पहली मंजिल का दरवाजा खुला था घर के अंदर अलमारी का दरवाजा खुला था अलमारी में रखे किराना दुकान के दगदी रुपए 3,65,280 थे दूसरी मंजिल पर जाकर देखा तो खिड़की की लोहे की जाली टूटी हुई थी अज्ञात बदमाशों ने मेरे घर में घुसकर चोरी की मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़वानी पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने राजपुर थाना प्रभारी यशवंत बडोले को पकड़ने के निर्देश दिए अति, पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापती एसडीओपी रोहित अलावा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर स्वयं टीम के साथ अज्ञात आरोपी की मुखबिर तंत्र जानकारी पर अलताब का नाम बताया अलताब से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ मैं जुर्म स्वीकार किया उसने अपने 5 साथियों का नाम भी बताएं अंकित, लोकेश, रविंद्र ,विशाल राज मुजाल्दे सभी आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया और चोरी के रुपयों को अपने घरवालों से छुपा कर रख दिया उन्होंने जो खर्चा किया उसके बाद जो पैसे बचे वह बरामद किए गए इस प्रकरण में विशेष भूमिका एसडीओपी रोहित अलावा थाना प्रभारी यशवंत बडोले के साथ थाने का स्टाफ का सहयोग