पुलिस परिवार के अधिकारी/कर्मचारी है उनके बच्चों के लिए पुलिस समर कैंप का आयोजित
आज दिनांक 01.05.2023 सोमवार को पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गहलोद द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस समर कैंप का पुलिस कंट्रोल रूम बड़वानी में शुभारंभ किया l
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश, भोपाल की सराहनीय पहल है l जिसमें सभी जिला पुलिस बल को निर्देशित किया गया है कि दिनांक 01.05.2023 से 15.05.2023 तक जितने भी पुलिस परिवार के अधिकारी/कर्मचारी है उनके बच्चों के लिए पुलिस समर कैंप का आयोजित किया जाए l इसी तारतम्य में जिला बड़वानी पुलिस द्वारा भी समर कैंप का शुभारंभ किया गया l इसमें दोनों प्रकार की गतिविधियां इनडोर और आउटडोर पर फोकस किया जाएगा l इनडोर एक्टिविटी में ड्राइंग पेंटिंग डांसिंग रंगोली, मेहंदी और आउटडोर में जितने भी स्पोर्ट्स व एथलेटिक्स पर फोकस किया जाएगा l सभी रिसोर्स पर्सन जो अवेलेबल है उन्हें चिन्हित कर लिए गया हैं l 15 दिन बच्चों को बच्चों में जो दक्षता-कुशलता है किसी भी गतिविधि से संबंधित एक्टिविटी से अवगत कराया जाएगा l इसके अलावा कैरियर काउंसलिंग, चेकअप आदि से संबंधित चीजें भी करवाई जाएगी l पुलिस समर कैंप में 150 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं lआने वाले दिनों में और भी संख्या बढ़ने की संभावना हैl
पुलिस समर कैंप समारोह में जिला बड़वानी के समस्त राजपत्रित अधिकारी/समस्त थाना प्रभारीगण पुलिस परिवार के पुलिस अधिकारी कर्मचारी व बच्चे 300 संख्या में उपस्थित रहेl