बड़वानी 21 मई2024/ शहीद भीमा नायक कालेज बड़वानी मे आयोजित मुल्य वर्धित पाठ्यक्रम सर्टिफिकेट कोर्स के समापन कार्यक्रम के अवसर पर बड़वानी कॉलेज के प्राचार्य श्री दिनेश वर्मा ने विद्यार्थीयों को संबोधित करतें हुये कहॉ की समाजकार्य के विद्यार्थी जब समाज मे जाकर कार्य करतें है तो वह समाज को नई दिशा व दशा प्रदान करतें है जिससें की हमारें समाज मे रहने वालें समुदाय का सामाजिक जीवन स्तर बेहतर होता है।
इसी अवसर पर समाजकार्य के विभागाध्यक्ष डॉ केएस बघेल ने भी विद्यार्थीयों और अतिथियों को मुल्य वर्धित पाठ्यक्रम का महत्व बतातें हुये बताया की उक्त मुल्य वर्धित पाठ्यक्रम सर्टिफिकेट कोर्स राष्टीय स्तरीय नेक प्रकोष्ठ के निर्देशानुसार 30 घंटो का पाठ्यक्रम तैयार महाविद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थीयों को 15 दिवसों मे आफलाईन व आनलाईन माध्यम से पुर्ण करवाना था और उक्त कार्य को समाजकार्य विभाग नें कॉलेज के प्राचार्य के दिशा निर्देश मे सफलतापूर्वक पूूर्ण किया गया। और पाठ्यक्रम संचालन के दौरान विषयविशेषज्ञों का भी सहयोग लिया गया। समापन कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा भी विद्यार्थीयों को संबोधित किया गया ।
उक्त कार्यक्रम मे अतिथियों के रूप श्री मनीष गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता व बाल अधिकार विषय विशेषज्ञ, श्री कुंदन गाठें निदेशक विकल्प सामाजिक संस्था, प्रों शैलेंद्र दुबे पीजी कॉलेज सेंधवा व प्रों ऋतु कुमरावत को आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम के दौरान समाजकार्य विभाग सें प्रो अर्चना पिपलाद प्रो राजकुमारी अहिरवार प्रों अविनाश वानखेडें प्रो स्वीटी शर्मा विक्रम सिसोदिया व बड़ी संख्या में समाजकार्य के विद्यार्थी उपस्थित थें । कार्यक्रम का संचालन प्रो अविनाश वानखेंड़े द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन श्रीमति स्वीटी शर्मा द्वारा किया गया ।