पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला बड़वानी में पुलिस अधीक्षक hश्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में समर कैम्प का शुभारंभ आज दिनांक 20 मई को किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया की समर कैंप
दिनांक 20 मई से 10 जून तक आयोजित किया जाएगा जिसमे पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के बच्चो को कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा समर केम्प में फुटबॉल, वॉलीबाल, बास्केटबॉल, क्रिक्रेट, टेनिस ,मेंहँदी, डांस, कंप्यूटर स्किल्स , म्यूजिक विभिन्न एक्टिविटी सिखाई जाएगी जिसके लिए हर एक्टिविटी के लिए अलग अलग ग्राउंड उपलब्ध कराए जाएंगे साथ ही साथ वीक एंड में बच्चो को ट्रैकिंग पर भी ले जाया जाएगा। समर कैंप के शुभारंभ के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार, एसडीओपी बड़वानी दिनेश चौहान, एसडीओपी सेंधवा कमल चौहान, एसडीओपी राजपुर आयुष अलावा डीएसपी महिला महेश सुनैया, डीएसपी अजाक जितेंद्र भास्कर, रक्षित निरीक्षक चेतन बघेल, टी आई कोतवाली दिनेश कुशवाहा सूबेदार रजनी, सूबेदार उषा सिसोदिया, सूबेदार अलका वास्केल, समस्त कोच वा समस्त पुलिस परिवार के बच्चे उपस्थित रहे।