भारतीय जैन संघटना पश्चिम निमाड़ एवं अंजड़ इकाई द्वारा वृक्षारोपण किया गया
बड़वानी जिले के अंजड़ नगर में नगर परिषद अंजड़ की पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीमती संतोष शिखर चंद पाटनी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जैन संघटना पश्चिम निमाड़ अंजार इकाई द्वारा लायंस क्लब प्रेस परिषद समर्पण क्लब आदि सामाजिक संगठनों को साथ में लेकर स्वर्गीय श्रीमती संतोष पाटनी की स्मृति में बनाए गए मुक्तिधाम की पहाड़ी पर औषधि फलदार एवं छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर नगर के श्वेतांबर जैन समाज दिगंबर जैन समाज लायंस क्लब प्रेस परिषद नगर परिषद के गणमान्य नागरिक को की उपस्थिति में यह वृक्षारोपण हुआ श्रीमतीपाटनी द्वारा उनके कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए जिसमें से मुक्तिधाम का निर्माण भोंगली नदी पर पुल के निर्माण सर्व सुविधा युक्त व्यवसाइक कांप्लेक्स फिल्टर प्लांट का निर्माण आदि महत्वपूर्ण कार्य किए हैं समाज को और सभी वर्गों के लोगों को साथ में लेकर के चलने की उनकी खूबी सदैव सभी को याद रहेगी हम सभी उन्हें शत शत नमन करते हुएश्रद्धांजलि अर्पित करते हैं
वृक्षारोपण कार्यक्रम में महिला मंडल वन विभाग अं जड़ के अधिकारी श्री अनिल जी का भरपूर सहयोग रहा। भारतीय जैन संघटना अंजड़इकाई के अध्यक्ष अमित पाटनी एवं पश्चिम निमाड़ के प्रमुख धर्मेंद्र जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया और आगे भी इसी तरह सहयोग प्रदान करने की अपील की
संवाददाता शकील मंसूरी की रिपोर्ट