*थाना अंजड़ पुलिस ने अवैध शराब बनाने, बेचने वालों के विरूद्ध की बडी कार्यवाही, 04 आरोपियों को पकड़ा कब्जे से 74 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 7400/- रुपये की जब्त, महुआ लहान- 750 लीटर शराब बनाने की सामग्री किमती 75,000/- रुपये का किया नष्ट*
पुलिस अधीक्षक बडवानी, श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में अवैध गतिविधियो अवैध शराब, जुआ – सट्टा, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु *ऑपरेशन प्रहार* चालाया जा रहा है। ऑपरेशन प्रहार के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु जिले से समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व अति.पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री अनिल पाटीदार व एसडीओपी श्री दिनेशसिंह चौहान अनुभाग बडवानी के मार्गदर्शन में थाना अंजड़ पुलिस के व्दारा अवैध शराब माफियाओं के विरूध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य में दिनांक 28.09.2024 को थाना अंजड़ पुलिस ने टीम बनाकर मुखबिर सुचना पर नर्मदा नदी के किनारे घाट रामदेवपुरा, छोटा बडदा, मोहीपुरा, तलवाडा बुजुर्ग एंव अन्य जगहो पर अवैध रुप सें कच्ची महुआ शराब बनाये जाने की सूचना पर मय फोर्स के दबिश दी गई मौके पर प्लास्टिक की ड्रमों में लहान भरा होना पाया गया उक्त ड्रमों में भरा करीब 750 लीटर किमती 75,000/- रुपये का लहान एंव शराब बनाने की सामग्री को नष्ट किया गया एवं नष्टीकरण पंचनामा तैयार किया रामदेवपुरा, छोटा बडदा, मोहीपुरा, तलवाडा बुजुर्ग एंव अन्य जगहो पर 04 आरोपियों को अवैध रूप से हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब ले जाते पकडा आरोपियों के कब्जे से कुल 74 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 7400/- रुपये जप्त की गई एंव आरोपीगणों के विरूध्द 04 प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों के पुर्व अपराधिक रिकार्ड की जानकारी निकाली जा रही हैं जिस पर से आरोपीयान के विरूध्द अग्रिम कार्यवाही की जावेगी ।
*उक्त कार्यवाही में निरीक्षक गिरवरसिंह जलोदिया , उनि रवि ठाकुर , उनि सुरेश मुवेल , उनि राजेन्द्र सोलंकी , सउनि दिलीप मुवेल , सउनि करतारसिंह सिसौदिया , सउनि रईस खांन , प्र आर 19 गणेश डावर , प्र आर 72 सुरेश पाटीदार , प्र आर 98 धीरज सुलिया , आर.277 राहुल पाटीदार , आर.694 धमेन्द्र पटेलकी सराहनीय भूमिका रही।*