पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में नये कानून के प्रावधानों के परिपेक्ष्य में ऑनलाइन संमस -वारंटो की तामिली के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार पाटीदार द्वारा जिले के समस्त न्यायालयों में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिर और थानों के समंस वारंट मुंशियों की बैठक ली गई। आज दिनांक 29.09.2024 रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पुलिस सभागृह में आयोजित की गई बैठक में कोर्ट मोहर्रिरों व थाने के संमस -वारंट मुंशियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री अनिल कुमार पाटीदार व डीएसपी अजाक श्री जितेंद्र भास्कर द्वारा नए कानूनी प्रावधानों के तहत ऑनलाइन संमस -वारंटो की तामिली के संबंध में प्रशिक्षित किया व
दण्ड प्रक्रिया संहिता अधिनियम 2022 के तहत सभी दण्डित आरोपियों के फिंगरप्रिंट तैयार करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। समंस वारंट मुंशियों को समंस वारंट तामीली के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक का उद्देश्य न्यायालय और पुलिस थानों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है। समंस वारंटों की तामीली में ऑनलाइन प्रक्रियाओं के साथ-साथ मैन्युअल प्रक्रियाओं पर भी पूरा ध्यान दिया जाने के संबंध में निर्देश दिए गए ताकि सभी समंस वारंटों को समय सीमा में तामील किया जा सके। जिससे समंस वारंट अदम तामील न जाए।
बैठक में डीसीपी अजाक श्री जितेंद्र भास्कर, फिंगरप्रिंट प्रभारी- निरीक्षक श्री नयन पाटील, जिला अपराध शाखा प्रभारी- सउनि असद खान, समंस वारंट सेल प्रभारी- सउनि संतोष शर्मा, सीसीटीएनएस प्रभारी सउनि महेंद्र सिंह राउले, सीसीटीएनएस के सहायक- दद्दु निगम रहे मौजूद l