आज दिनांक 30.09.2024, सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बड़वानी के पुलिस सभागृह में पुलिस अधीक्षक बड़वानी, पुनीत गेहलोद द्वारा Google Meet के माध्यम से एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और राजपत्रित अधिकारी Google Meet के माध्यम से उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी नवदुर्गा उत्सव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा करना था। पुलिस अधीक्षक ने बलवा ड्रिल सामग्री के साथ बंदोबस्त लगाने और महिला व बच्चियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही, प्रभावी सूचना संकलन की प्रक्रिया को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
त्यौहार के दौरान कानून और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और नवदुर्गा पंडाल, मुख्य मार्गों और तिराहों पर सीसीटीवी के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। इसके अलावा, प्रत्येक थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
साथ ही, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए, जिससे किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना से बचा जा सके।
बड़वानी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नवरात्र उत्सव के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखते हुए त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं