थाना जुलवानिया में आवेदिका मंजुबाई ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका पति दीपक शराब पीकर उसे परेशान करता है। इससे परेशान होकर वह अपने 2 वर्षीय पुत्र के साथ अपने माता-पिता के घर ग्राम जोगवाड़ा चली गई थी।
पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि महिलाओं से जुड़ी शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसी क्रम में, आज दिनांक 01.01.2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार एवं एसडीओपी आयुष अलावा के मार्गदर्शन में थाना जुलवानिया पुलिस ने उक्त शिकायत का आवेदिका मंजुबाई, उनके पति दीपक तथा दोनों पक्षों के परिजनों को थाने बुलाकर काउंसलिंग की गई। समझाइश के बाद, दोनों पति-पत्नी साथ रहने के लिए सहमत हो गए और अपने 2 वर्षीय पुत्र के साथ खुशी-खुशी अपने घर लौट गए। दोनों परिवारों ने इस प्रयास के लिए जुलवानिया पुलिस का धन्यवाद किया।
*सराहनीय भूमिका – निरीक्षक सुनिता मंडलोई (थाना प्रभारी, जुलवानिया), प्रआर 489 पूनम बघेल, मआर 227 सीमा अवासे।*प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलेट की रिपोर्ट