पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे “सृजन अभियान” के अंतर्गत, जिले के पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अधिक से अधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर बालिकाओं को सशक्त और जागरूक करें।
पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी श्री आयुष कुमार अलावा , उप पुलिस अधीक्षक श्री महेश सुनैया के मार्गदर्शन में थाना राजपूर पुलिस द्वारा प्रतिदिन जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 01.01.2025 को थाना राजपूर पुलिस ने कस्बा राजपूर में बालिकाओं को विभिन्न महिला संबंधी मुद्दों पर जानकारी देकर जागरुक किया गया। कार्यक्रम के दौरान निम्नलिखित विषयों पर जानकारी दी गई – गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, बाल श्रम, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण से संबंधित अन्य विषय पर जानकारी दी गई तथा बालिकाओं को समझाया गया कि वे किसी भी प्रकार की समस्या या अपराध के बारे में अपने माता-पिता, शिक्षक या सहपाठियों से साझा करें। साथ ही, पुलिस की आपातकालीन सेवाओं की जानकारी दी गई और इन सेवाओं का उपयोग करने की विधि समझाई गई।
*कार्यक्रम में उप निरीक्षक कविता कनेश, महिला प्रधान आरक्षक 42 कृष्णा, महिला आरक्षक 399 ललिता का सराहनीय योगदान रहा*संवाददाता नाज मोहम्मद पायलेट की रिपोर्ट