दिनांक 21.12.2024 को फरियादी हरीश लोनारे निवासी राजपुर के द्वारा थाना राजपुर को सूचना दी कि उनका विवो कम्पनी का मोबाईल, जिसकी कीमत लगभग 33,000 रुपये है, कहीं गुम हो गया है।
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर ने अति. पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार और एस.डी.ओ.पी. श्री आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन में राजपुर थाना प्रभारी श्री विक्रमसिंह बामनिया एवं बड़वानी की सायबर टीम को गुम मोबाईल की तलाश करने के निर्देश दिए। सायबर टीम ने वैज्ञानिक और तकनीकी माध्यमों का उपयोग कर गुम मोबाईल को खोजा और फरियादी हरीश लोनारे को उनका मोबाईल 33,000 रुपये का वापस लौटा दिया।
*उक्त कार्यवाही में निरी. विक्रमसिंह बामनिया उनि रितेष खत्री उनि झिरमल सापलिया प्रआर. योगेश पाटील आरक्षक गेंदालाल सिसोदिया गुणीराम पंवार अर्जुन नरगावे की सराहनीय भूमिका रही*प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलेट की रिपोर्ट