[ad_1]
हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है और इसकी बानगी आए दिन हमें नजर आती रहती हैं, जहां पर लोग देसी जुगाड़ से नायाब चीजें बना देते हैं. आज एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिसे देख कर एक पल के लिए तो आप हक्के बक्के रह जाएंगे. इस वीडियो में एक शख्स दो साइकिल पर शानदार स्टंट करता नजर आ रहा है. तो चलिए आपको भी दिखाते हैं इस शख्स की शानदार इनोवेशन.
2+2 = फ़ोर व्हीलर ????pic.twitter.com/j5pat3FobK
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) March 26, 2023
स्टंट में अक्षय कुमार को भी मात दे रहा है यह शख्स
ट्विटर पर Umashankar Singh नाम से बने पेज पर इस शख्स का मजेदार वीडियो शेयर किया और लिखा- 2+2 = फोर व्हीलर. 14 सेकंड के इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स दो साइकिल के बीच में खड़ा हुआ है और दोनों साइकिल के एक-एक पेडल पर पैर रखकर इसे चलाता हुआ नजर आ रहा है और स्टंट में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को कड़ी टक्कर दे रहा हैं, जो अक्सर अपनी फिल्मों में 2 गाड़ी, 2 घोड़े पर सवार होकर स्टंट करते हैं. वाकई 14 सेकंड का यह वीडियो हैरतअंगेज है और यह शख्स बिना किसी डर के स्टंट करता नजर आ रहा है.
नेटीजंस बोले-जलवा है इनका तो
साइकिल पर स्टंट करते इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है और 349.5k से ज्यादा यूजर्स से अब तक देख चुके हैं. एक ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा कि जलवा है इनका. एक यूजर ने लिखा कि क्या मोटरयान उल्लंघन अधिनियम लगेगी? इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस शख्स की तारीफ भी कर रहे हैं और उसे स्टंटमैन कह रहे हैं. तो एक यूजर ने लिखा कि यूपी पुलिस अब तक एफआईआर दर्ज कर लेती लेकिन साइकिल का नंबर नहीं मिल रहा है. एक यूजर ने शख्स की तुलना बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन से कर दी और लिखा- गोलमाल रिटर्न.
[ad_2]
Source link