[ad_1]
Mohsin Khan Sanjiv Goenka: चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी करते हुए तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने मुंबई इंडियंस (LSG Vs MI) के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी कर लखनऊ की टीम को जीत दिला दी. मोहसिन ने आखिरी ओवर में यॉर्कर पर यॉर्कर गेंद करके टिम डेविड और कैमरून ग्रीन की हवा निकाल दी. दरअसल, मुंबई को आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी. कैमरून ग्रीन और डेविड क्रीज पर थे. क्रुणाल पंड्या ने मोहसिन खान (Mohsin Khan) पर भरोसा जताया.
मुंबई इंडियंस के जबड़े से मोहसिन खान ने इस अंदाज में छीनी जीत, ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच
यह भी पढ़ें
मोहसिन खान ने अपने आखिरी ओवर में धमाकेदार गेंदबाजी कर मुंबई के इन बल्लेबाजों को खूब परेशान कर दिया. हर एक गेंद सही लेंथ के साथ यॉर्कर थी, बल्लेबाज के पास मोहसिन की इन खतरनाक गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं था. बता दें कि एक ओर जहां मोहसिन आखिरी ओवर कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर दर्शक दीर्घा में बैठे लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) भगवान की तस्वीर लेकर जीत की दुआ कर रहे थे. संजीव गोयनका जी के इस जेस्चर को लेकर फैन्स बात कर रहे हैं. यह एक ऐसा पल था जिसे आईपीएल के इतिहास में याद किया जाएगा.
Sanjiv Goenka Sir ❤️
It shows to become a successful person one must have a spiritual quotient. pic.twitter.com/r9TcmqdGb7
— Abhishek Ojha (@vicharabhio) May 16, 2023
@sanjivgoenka reaction was ♥️ pic.twitter.com/3Z8TAmxMBr
— Kuldeep Sharma (@RCB_Tweets__) May 17, 2023
बता दें कि टीम को जीत दिलाने के बाद मोहसिन खान ने कहा कि, मैं गौतम गंभीर का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझपर विश्वास दिखाया और मुझे इस मैच में मौका दिया.
𝗠𝗮𝗴𝗶𝗰𝗮𝗹 𝗠𝗼𝗵𝘀𝗶𝗻 powers @LucknowIPL to victory at home 🙌#LSG clinch a narrow 5-run win over #MI and grab 2️⃣ crucial points 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/yxOTeCROIh#TATAIPL | #LSGvMIpic.twitter.com/2RKA1OF5Ip
— IndianPremierLeague (@IPL) May 16, 2023
मैच की बात करें तो मार्कस स्टोइनिस की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 89 रन की नाबाद पारी के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खराब शुरूआत से उबरते हुए कठिन पिच पर तीन विकेट पर 177 रन बनाये,जवाब में मुंबई की शुरूआत धमाकेदार रही लेकिन टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी. मुंबई को आखिरी पांच ओवर में 53 रन चाहिये थे लेकिन टिम डेविड उस तरह जीत नहीं दिला सके जैसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिलाई थी.
कंधे की चोट के कारण घरेलू सत्र से बाहर रहे मोहसिन ने आखिरी ओवर में मुंबई को 11 रन नहीं बनाने दिये, वैसे इस हार के बावजूद मुंबई प्लेआफ की दौड़ में बनी हुई है.
— ये भी पढ़ें —
* LSG के खिलाफ हार के बाद फूटा MI के कप्तान Rohit Sharma का गुस्सा, इसे बताई हार की बड़ी वजह
* क्रुणाल पांड्या ‘रिटायर्ड हर्ट’ हुए या ‘रिटायर्ड आउट’? छिड़ी बहस, जाने पूरा मामला
[ad_2]
Source link