[ad_1]

बच्चे का दुश्मन बना सांड, पहले से सींग से उठाकर पटका, फिर…
Bull Attacked A Child: अक्सर सड़क पर यहां-वहां घूमते पशु (Stray Animals) न जाने कितने प्रकार की समस्याओं की वजह बनते हैं. वहीं कई बार आवारा पशु इतने खतरनाक (Dangerou Animals) साबित हो जाते हैं कि लोगों की जान पर बन आती है. हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपको रोंगटे (Shocking Video) खड़े हो जाएंगे. वीडियो में एक सांड बच्चे का दुश्मन बनकर उसको पूरी तरह से रौंदता नजर आ रहा है. इस हादसे के बाद बच्चे को आनन-फानन में घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
UP: के अलीगढ़ में घर के बाहर खेल रहे मासूम पर सांड ने किया हमला,
बच्चे की हालत गंभीर घटना का सीसीटीवी वायरल!
क्या आवारा जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है?#Aligarhpic.twitter.com/Uf0WNqwX7Z
— Rizwan khan Official 🇮🇳 (@Riz_wank) March 9, 2023
तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, सड़क पर एक 4 साल का बच्चा (4 Year Old Child) खड़ा हुआ है. इसी बीच बच्चे के सामने एक काले रंग का सांड (Black Bull) आ जाता है, जो उसे बुरी तरह रौंद डालता है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि, कैसे सांड (Bull Attacked Kid) बच्चे पर हमला करने के बाद उस पर चढ़कर बैठ जाता है. इस दौरान वहां मौजूद लोग तुरंत दौड़कर बच्चे को बचाते नजर आते हैं. यह दर्दनाक मंजर सड़क किनारे लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गया, जिसके बाद अब यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सांड जिस तरह बच्चे को पटकता है, उसे देखकर कोई भी सिहर उठेगा.
हैरानी की बात तो यह है कि, बिना किसी विरोध और छेड़े सांड (Bull Viral Video) भला इतना बौखलाया कैसे? सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस खौफनाक वीडियो को @Riz_wank नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे देख यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘UP के अलीगढ़ में घर के बाहर खेल रहे मासूम पर सांड ने किया हमला, बच्चे की हालत गंभीर घटना का सीसीटीवी वायरल. क्या आवारा जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है?’ वीडियो पर लाइक, कमेंट्स का सिलसिला जारी है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Featured Video Of The Day
“जिन्हें लोकतांत्रिक तरीके से अमेठी ने धूल चटाई, उनके…” : राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी
[ad_2]
Source link