[ad_1]
Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. कभी कुछ वीडियोज हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं, तो कभी कुछ वीडियोज दिमाग का दही कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसने इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है. दरअसल, दिल्ली मेट्रो के एक कोच में बेहद ‘छोटे कपड़ों’ में सफर कर रही एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद को आज भला कौन नहीं जानता. अपने कपड़ों के पहनावे के स्टाइल से चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद को कई लोग फॉलो भी करते हैं. इसी कड़ी में हाल ही में एक लड़की उर्फी के अतरंगी फैशन सेंस स्टाइल को कॉपी करती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, टू पीस पहनी एक लड़की दूसरी महिला यात्रियों के साथ में मेट्रो कोच के अंदर बैठी हुई नजर आ रही है, इस बीच जैसे ही अगला स्टेशन आता है, वो खड़ी होती है और वहां से चली जाती है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, सामने बैठे किसी शख्स ने ये नजारा अपने कैमरे में कैद किया होगा, जो अब इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
No she is not @uorfi_pic.twitter.com/PPrQYzgiU2
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) March 31, 2023
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो NCMIndia काउंसिल फॉर मेन अफेयर्स द्वारा साझा किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘यह @uorfi_ नहीं है.’ महज 9 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 88.1K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 9 सौ से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ये इंडिया में है? यकीन नहीं हो रहा है….सच में विकास हो रहा है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अगर इसकी जगह कोई लड़का होता तो मेट्रो में प्रवेश से नहीं हो पाता.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘यह क्या है? कुछ शूटिंग चल रही है? कोई सार्वजनिक स्थान पर इस तरह कैसे तैयार हो सकता है.’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘टार्ज़न गर्ल.’ पांचवें यूजर ने लिखा, ‘उर्फ़ी लाइट.’ छठे यूजर ने लिखा, ‘उनके बगल में बैठी महिला असहज महसूस कर रही हैं.’ सातवे यूजर ने लिखा, ‘धारा 294ए आईपीसी के लिए स्पष्ट मामला. @CISFHQrs ने उसे मेट्रो में जाने की अनुमति कैसे दी?’ आठवे यूजर ने लिखा, ‘बेचारी लड़की. कपड़े खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं.’
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन डीएमआरसी (DMRC) के प्रधान कार्यकारी निदेशक (जनसंपर्क) अनुज दयाल ने कहा है कि, ‘डीएमआरसी अपने यात्रियों से सभी सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने की उम्मीद करती है जो समाज में स्वीकार्य हैं. यात्रियों को ऐसे किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहिए या ऐसा कोई पहनावा नहीं पहनना चाहिए, जिससे दूसरे यात्रियों की संवेदनाएं आहत हों.’
दिल्ली मेट्रो के अनुसार, ‘डीएमआरसी के संचालन और रखरखाव अधिनियम में अभद्रता को धारा 59 के तहत एक दंडनीय अपराध के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. हम अपने सभी यात्रियों से मेट्रो जैसी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में यात्रा करते समय कृपया मर्यादा बनाए रखने की अपील करते हैं. हालांकि, यात्रा के दौरान कपड़ों का चुनाव जैसे मुद्दे एक निजी मसला है और यात्रियों से अपेक्षा की जाती है कि, वे जिम्मेदारी के साथ अपने आचरण को स्व-विनियमित करें.’
[ad_2]
Source link