Cricket Funny Fielding Video: क्रिकेट के मैदान में हार-जीत तो लगी ही रहती है. इस खेल की दीवानगी इस कदर लोगों के सिर पर सवार है, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है. बॉलर हो, बैट्समैन हो या फिर फील्डर हो, एक-एक रन बनाने के लिए या रोकने के लिए खिलाड़ी जान लगा देते हैं. आमतौर पर किसी न किसी की कोशिश कामयाब होती है और कभी-कभी नाकाम भी. नेशनल और इंटरनेशनल मैचों की बात अलग है. गली और लोकल क्रिकेट के मैदान में कुछ नजारे ऐसे होते हैं, जो हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं. ऐसे ही एक मैच के कैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी फील्डर की किस्मत पर हंसी आ जाएगी.
यहां देखें वीडियो
— That’s So Village (@ThatsSoVillage) March 12, 2023
अपना ही पैर बना दुश्मन
ट्विटर पर वायरल हो रहे क्रिकेट के इस वीडियो को शेयर किया है That’s So Village नाम के ट्विटर हैंडल ने, जिसमें बैट्समैन शॉट मारता नजर आ रहा है. बॉल को बाउंड्री पार करने से रोकने के लिए फील्डर पूरी ताकत लगा देता है. पहले वो पूरी रफ्तार से बॉल का पीछा करता है. कोशिश कामयाब भी होती है. फील्डर बॉल को पकड़ भी लेता है, लेकिन बॉल को थ्रो कर पाए, उससे पहले ही वह गिर पड़ता है. उसके बाद भी हिम्मत नहीं हारता और बॉल को वापस बॉलर के पास थ्रो करने की कोशिश करता है, पर गिरते समय पैर ऊपर आ जाता है, जिससे टकराकर बॉल बाउंड्री पार हो जाती है.
लूप में देख रहे लोग
इस मजेदार वीडियो को कई लोग बार-बार देख रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. जिस पर यूजर्स मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘मैं इस वीडियो को 10 बार देख चुका हूं. ये हर बार मजेदार लगता है.’ कुछ यूजर्स को फील्डर पर तरस आ रहा है, तो कुछ उसके हौसले की तारीफ भी कर रहे हैं.