पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश अनुसार एवं पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार के निर्देशन में तथा एसडीओपी राजपुर श्री आयुष अलावा के नेतृत्व में निरीक्षक श्रीमती सुनीता मंडलोई, थाना प्रभारी जुलवानिया के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए महिलाओं और बच्चों पर घटित होने वाले अपराधों, साइबर अपराधों, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, बाल श्रम, साइबर अपराधों में किसी अज्ञात व्यक्ति को ओटीपी न देने, एपीके फाइल्स, लोन एप्लिकेशन से दूर रहने, इनाम और लॉटरी के लालच में न आने और महिला संबंधित हिंसाओं के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही, इन अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस को निर्भीक होकर जानकारी देने तथा पुलिस की सेवाओं जैसे डायल 100, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930, महिला हेल्पलाइन 1091, महिला डेस्क, निर्भया मोबाइल और संबंधित थाने पर त्वरित जानकारी देने हेतु समझाया गया। इन मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया गया और पुलिस के सभी आपातकालीन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें अच्छे जीवन हेतु उचित मार्गदर्शन दिया गया।”प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलेट की रिपोर्ट