*प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं एवं उनसे होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए पुलिस अधीक्षक बड़वानी *श्री पुनीत गेहलोद* के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पीकअप चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा निरंतर कार्रवाई जारी है।
*इसी तारतम्य में:*
* यातायात पुलिस द्वारा विगत 3 दिनों से प्रातः 6:00 बजे से कस्बा बड़वानी से गुजरने वाले पिकअप वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है कार्रवाई के दौरान 8 पिकअप वाहनों में *मजदूरों को खतरनाक ढंग से भरकर ले जाते हुए* पाया। इन वाहनों पर वैधानिक कार्रवाई कर पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर *क्षमता से अधिक सवारी* एवं मजदूरों को खतरनाक ढंग से भरकर ले जाने पर 8 वाहन चालकों से *₹ 27000/- का जुर्माना* वसूला गया । बाद पिकअप चालकों को खतरनाक ढंग से वाहन चलाने एवं क्षमता से अधिक सवारी बैठाने से वाहन *असंतुलित होकर बड़ा हादसा अथवा जनहानि होने की समझाइश* देकर वाहनों को सुपर्द किया गया। वही आज दिनांक 14.09.24 को यातायात पुलिस द्वारा ** मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं में भी कार्रवाई** की जाकर कुल 17 चालान बनाया जाकर ₹7400/- वसूला गया । यातायात पुलिस द्वारा पिकअप वाहनो एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूध आगे भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ।