[ad_1]
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) स्टारर फिल्म ‘हीरोपंती 2’ (Heropanti 2) इन दिनों जमकर चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही में टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें टाइगर अपनी फिल्म हीरोपंती का मशहूर डायलॉग ‘छोटी बच्ची हो क्या’… बोलेत हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म हीरोपंती के डायलॉग इंटरनेट पर छाए हुए हैं, जिसे लेकर कई मीम भी बनते देखे जा रहे हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
#ChotiBachiHoKya
Tiger shroff is on fire wow
Great to see him pic.twitter.com/Y0Ugtt7NRB
— Ignore negativity (@Prashanth1394) April 22, 2022
दरअसल, हाल ही फिल्म का मोस्ट अवेटेड गाने Whistle Baja 2.0 (विशिल बजा 2.0) का लॉन्च इवेंट रखा गया था. जहां स्ंटट के मास्ट टाइगर खुद पहुंचे हुए थे. इस दौरान टाइगर ने फैंस के साथ जमकर मस्ती की, जिससे जुड़े वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इस बीच फैंस की डिमांड पर टाइगर ने अपनी फिल्म का एक डायलॉग ‘छोटी बच्ची हो क्या’… बोला, जो इन दिनों सोशल मीडिया और ट्वीटर पर ट्रेंड हो रहा है.
“choti bacchi ho kya” – me @ myself when I simp on them 😬
— Tinder India (@Tinder_India) April 20, 2022
Zomato और Tinder जैसे ब्रांड को भी अपने-अपने ट्विस्ट के साथ इस मीम फेस्ट में शामिल होते देखा गया है, साथ ही माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर #ChotiBachhiHoKya ट्रेंड कर रहा है.
har trend pe tweet expect karte ho, chhote bache ho kya
— zomato (@zomato) April 21, 2022
बता दें कि ये डायलॉग 2014 में रिलीज हुई ‘हीरोपंती’ का है, जो फैंस को खूब पसंद आया था. आजकल फैंस इस पर जमकर मीम्स बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर आए दिन आप इससे जुड़े फनी वीडियो देख सकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इन मीम्स को देखकर निश्चित तौर पर आपके चेहरे खिल जांएगे और आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
बता दें कि फिल्म हीरोपंती में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन मुख्य भूमिका में थे. वहीं हीरोपंती फ्रैंचाइज़ी की दूसरी फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
शादी के बाद पहली बार इस लुक में नजर आईं आलिया, देखें वीडियो
[ad_2]
Source link