[ad_1]
समंदर की दुनिया अजीबोगरीब जीवों से भरी हुई हैं, जिन्हें सामने से देखना हमेशा ही मजेदार होता है. कुछ समुद्री जीवों का नेचर तो ऐसा होता है, जिसे देख आप हैरत में पड़ जाएंगे. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक मछली पानी से बाहर निकलते ही ट्रांसपेरेंट हो जाती है और अपना रंग बदल लेती है, जिसे देख नेटिज़न्स भी हैरान हैं. पानी से निकलकर मछली पानी सी हो जाती है, यानी बिल्कुल कलरलेस, जैसे ये कोई कांच की मछली हो.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
Glass squid that changes color instantly.
pic.twitter.com/SCyRirE9cG
— Figen (@TheFigen) May 14, 2022
कांच सी दिखती है मछली
वीडियो में देखा जा सकता है कि टब में रखे पानी में एक मछली तैर रही होती है, जिसका रंग बिल्कुल काला होता है. इस मछली को एक शख्स अपने हाथों में उठाता है और पानी से बाहर निकालता है, तब जो होता है उसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. पानी से बाहर निकलते ही मछली बिल्कुल ट्रांसपेरेंट हो जाती, जैसे ये कोई कांच से बनी हो. मछली इतनी ट्रांसपेरेंट दिखती है कि उसे हाथों में उठाए शख्स की उंगलियां भी आर-पार नजर आती हैं. इसके बाद जैसे ही ये शख्स मछली को दोबारा पानी में छोड़ता है वो फिर पहले की ही तरह रंग बदलकर काली दिखने लगती है.
तकनीकी खराबी की वजह से बीच में रुकी रोलरकोस्टर, 235 फीट की ऊंचाई पर उलटे लटके रहे लोग
वीडियो को मिल चुके हैं 2 मिलियन व्यूज
ट्विटर पर इस वीडियो को 2 मिलियन लोग देख चुके हैं. वीडियो को देख लोग इस पर यकीन नहीं कर पा रहे और आश्चर्य जता रहे हैं. बता दें कि Cranchiidae परिवार में ग्लास स्क्विड की लगभग 60 प्रजातियां शामिल हैं, जिन्हें कॉकटू स्क्वीड, क्रैंचिड, क्रैंच स्क्विड या बाथिसकैफॉइड स्क्विड के रूप में भी जाना जाता है. क्रैंचिड स्क्विड दुनिया भर में खुले महासागरों की सतह और मध्य पानी की गहराई में पाई जाती हैं. इनकी लंबाई 10 सेमी (3.9 इंच) से लेकर 3 मीटर (9.8 फीट) तक होती है.
देखें वीडियो- रानी मुखर्जी जुहू में आईं नजर
[ad_2]
Source link