*थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा चोरी गई 1 लाख 50 हजार रुपये किमत की अपाचे मोटर साइकिल को 02 दिन में ढुंढकर बरामद किया*
दिनांक 16.07.2023 को फरियादी अक्षय पिता संतोष वैध जाति ब्राम्हण सामान्य उम्र 24 साल निवासी वैध कालोनी निवाली रोड सेंधवा ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि उनकी टीवीएस अपाचे 160 मोटर साइकिल क्रमांक MP-11-ND-1045 किमती 1 लाख 50 हजार रुपये किमती की मोटर साइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर के सामने से चुराकर ले गया हैं । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 292/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव को चोरी गई मोटर साइकिल की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया ।
थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बडवानी पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन एवं अति पुलिस अधीक्षक बडवानी आर.डी. प्रजापति एवं एसडीओपी महोदय अनुभाग सेंधवा कमलसिंह चौहान के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन कर चोरी गई मोटर साइकिल की तलाश प्रारम्भ की गई ।
थाना सेंधवा शहर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल एवं संभावित स्थानो के सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर अवलोकन किया गया एवं अन्य तकिनिकी साक्ष्यो को संकलित किया जाकर मुखबीर मामुर कर आरोपी एवं चोरी गई मोटर साइकिल की तलाश प्रारम्भ की गई जो दिनांक 19.07.2023 को मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि वैध कालोनी से अपाचे मोटर साइकिल चुराना वाला व्यक्ति अंजनगाव तरफ है । मुखबीर सुचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल रवाना होकर अंजनगाव पहुंची जहां मुखबीर बताये हुलिये का एक व्यक्ति अपाचे मोटर साइकिल लेकर भागते दिखा जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर थोडा आगे जाकर उक्त व्यक्ति मोटर साइकिल छोडकर भाग गया । पुलिस ने उक्त अपाचे मोटर साइकिल क्रमांक MP-11-ND-1045 को जप्त किया तथा आरोपी की तलाश जारी हैं ।