[ad_1]

अगर कुछ देर के लिए हम अपनी आंखें बंद कर लें और आसपास की चीजें हमें नजर नहीं आए, तो कुछ ही देर में हमें घबराहट होने लगती है. जरा उस बच्ची के बारे में सोचें जो जन्मजात अंधेपन (Blindness) से गुजर रही हो. ऐसे में जब आई ट्रांसप्लांट (Transplant) कर उसे देखने का मौका मिला तो उसका रिएक्शन कैसा होगा. यही रिएक्शन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media Reactions) पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में एक छोटी बच्ची के आंखों का ऑपरेशन होता है. जिससे उसे रोशनी (Eye Sight) मिल जाती है. जब पहली बार वो अपनी नन्हीं आंखों से इस दुनिया को देखती है तो उसका रिएक्शन कैसा होता है, ये देखने लायक है. आइए आपको भी दिखाते हैं यह भावुक वीडियो.
यह भी पढ़ें
Science is beyond amazing!
The reaction of the little girl who saw the world for the first time as a result of an organ transplant…????❤️
— Figen (@TheFigen) June 15, 2022
बच्ची का वायरल वीडियो
ट्विटर पर Figen नाम की यूजर ने 5 मिनट 1 सेकंड का यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक बच्ची हॉस्पिटल में नजर आ रही है और अपनी मां की गोद में बैठी हुई है. वहीं डॉ. आई ट्रांसप्लांट कर उसकी आंखों से पट्टी हटाती नजर आ रही है. जब उसकी आंखों से पट्टी हटती है तो वो बुरी तरह से रोने लगती है, लेकिन जब बाद में डॉक्टरों उसे धीरे-धीरे आंखें खोलने के लिए कहती हैं, तो वो अपनी आंखें खोलती है और जैसे ही इस खूबसूरत जहां को देखती है तो आश्चर्यचकित रह जाती है. वही उसकी मां बेटी की आंखों की रोशनी आने के बाद बहुत इमोशनल हो जाती है और रोने लगती है.
वायरल हुआ बच्ची का वीडियो
सोशल मीडिया पर इस छोटी सी बच्ची का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को अब तक 3.5 से मिलियन से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं और 26.7K ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद कई नेटिजन्स काफी इमोशनल भी हो गए और एक यूजर ने कमेंट किया कि ‘मैं एक बड़ा आदमी हूं जो एक बच्चे की तरह रो रहा हूं.’ वहीं एक और यूज़र ने लिखा कि यह अद्भुत है. ‘ये केवल विज्ञान की वजह से संभव हो पाया. जिसने एक अंधी छोटी बच्ची को देखने का मौका दिया और उसकी मम्मा के चेहरे को देखना कितना अद्भुत है और यही कारण है कि मैं भी एक डोनर हूं.’ एक यूजर ने इस पर लिखा कि मुझे नहीं पता कि ‘वीडियो देखते हुए मेरी आंखों से आंसू कैसे निकल गए. भगवान इस बच्ची को आशीर्वाद दें.’
देखें वायरल वीडियो- कर्नाटक: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ‘डोंकी मिल्क फार्म’ खोलने के लिए छोड़ दी नौकरी
[ad_2]
Source link