थाना सेंधवा शहर पुलिस ने कस्बा सेंधवा में रोड किनारे खडे ट्रको को हटवाकर ट्रको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 2500 रुपये का समन शुल्क वसुल किया
आज दिनांक 25.06.23 को थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक बडवानी पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक आर.डी. प्रजापति तथा एसडीओपी सेंधवा कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में कस्बा सेंधवा में निवाली रोड, पुराना एबी रोड, नया बस स्टेण्ड चौराहा आदि स्थानो पर रोड किनारे खडे ट्रको को हटवाकर चालानी कार्यवाही करते हुए 05 चालान 2500 रुपये समन शुल्क वसुल किया गया एवं ट्रक मालिको एवं संचालको को रोड किनारे ट्रक खडे नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई ।
थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक राजेश यादव द्वारा बताया गया कि सेंधवा शहर पुलिस द्वारा रोड किनारे खडे ट्रको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही हैं जो आगे भी कोई ट्रक रोड किनारे खडा पाया जाता हैं, जिससे यातायात प्रभावित या दुर्घटना घटित होने की संभावना होती हैं उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी ।