थाना पलसूद पुलिस टीम द्वारा 48 घंटे में नाबालिक लड़की को ढूंढ कर किया गया दस्तयाब
दिनांक 24.06.2023 को फरियादी सुरेश पिता संटा बारेला ने रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक लड़की उम्र 17 साल को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला – फुसलाकर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना पलसूद पर अप क्रमांक 185/2023 धारा 363 पंजीबंद कर विवेचना मे लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारी पलसूद अजय राजोरिया को निर्देशित किया । श्रीमानअति.पुलिस श्री आर. डी प्रजापति और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजपुर रोहित अलावा के निर्देशन मे थाना प्रभारी पलसूद एवं टीम द्वारा 48 घंटे में नाबालिक लड़की को बिजासन के पास से दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।