*आगामी त्यौहार श्रावण माह, शिवडोला, नागपंचमी, पर निकलने वाले जुलूस पर पैनी नजर रखने के दिये निर्देश, डी.जे. रहेगा पूर्णत: प्रतिबंधित, सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर, भड़काऊ मैसेज फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही।*
आज दिनांक 26.07.24 को पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद द्वारा आसूचना संकलन करने वाले कर्मचारियों की बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय बड़वानी में ली गई। जिसमें अति. पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, निरी. श्रीमती रेखा वास्के जिविशा प्रभारी, स.उ.नि. सुरेश पाटीदार एवं जिले के समस्त थानों में कार्यरत आसूचना संकलन में लगे कर्मचारी एवं जिला विशेष शाखा व विशेष शाखा के अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुए।
मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रावण माह में निकलने वाले कावड़ यात्रा, शिवडोला, नागपंचमी, चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी त्यौहार पर कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए आसूचना संकलन करने वाले अधिकारी/कर्मचारी को सक्रिय होकर आसूचना संकलन करने के निर्देश दिये। साथ ही गौवंश तथा जुआ सट्टा के अपराधों पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाने हेतु निर्देशित किया। अपने क्षेत्राधिकार में आयोजित होने वाले त्यौहारों के दौरान एकत्रित होने वाली भीड़ व निकलने वाले जुलूसों के मार्ग की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने एवं त्यौहारों के दौरान सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप पर सतत निगरानी रखी जाये। आपत्तिजनक पोस्ट प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाकर विधिवत कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
इकाई के समस्त थाना प्रभारीगण को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में आयोजित होने वाले त्योहारों के पूर्व शांति समिति की बैठक आयोजित कर समाज के गणमान्य नागरिकों से आपसी समन्वय एवं सौहार्दपूर्ण शांति पूर्वक त्यौहार मनाने हेतु एवं डी.जे संचालन के पूर्ण प्रतिबंध बाबत विस्तृत चर्चा कर थाना क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल व जुलूस मार्गों का बारीकी से निरीक्षण कर सुरक्षा के समुचित व बेहतर इंतजाम सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही जन सामान्य को यह अवगत कराएं कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम की विधिवत प्रशासन से अनुमति लेकर ही कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करें।