वेस्ट से बेस्ट करने पर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने किया थानो को पुरस्कृत
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा बड़वानी जिले के समस्त थानों को थानों पर मौजूद “वेस्ट से बेस्ट” करने हेतु निर्देशित किया गया था l इसी तारतम्य में जिले के समस्त थानों द्वारा वेस्ट से बेस्ट करने का रचनात्मक प्रयास किया गया है l
प्रतियोगिता में थाना यातायात बड़वानी द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान, थाना पाटी द्वारा द्वितीय स्थान, एवं थाना अंजड़ को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर थानों के संपूर्ण स्टाफ को पुलिस अधीक्षक द्वारा बधाई देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले थाना यातायात बड़वानी के समस्त स्टाफ को ₹500-500/- का नगद ईनाम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले थाना पाटी के समस्त स्टाफ को ₹400-400/- एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले थाना अंजड़ के समस्त स्टाफ को ₹300-300/- के नगद ईनाम से पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया हैl