बड़वानी 8 जून 2024/जिले की महिलाएं अब जॉब के साथ साथ घरेलू कामकाज करते हुए अपने सपनो को साकार करने के लिए पुरुषों से कम नही है । जॉब के साथ साथ घर के कामों को करते हुए समय निकालकर सुनीता जिम जाकर अपना पसीना बहा रही है और विविध प्रतियोगिताओ में भाग लेने के साथ साथ पदकों पर भी कब्जा जमा रही है। साथ ही अन्य कामकाजी महिलाओं को प्रेरित भी कर रही है कि अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो सफलता जरूर आपके कदम जरूर चूमती है। जिला मुख्यालय पर एकमात्र ऐसी ही महिला जो नारी सशक्तिकरण की मिसाल साबित हो रही है और अपने सपनो को नई उड़ान दे रही है । जी हां फिटवेल जिम की सुनीता काग ने अपने मास्टर ट्रेनर्स की देख रेख में कई प्रतियोगिताओ में सफलता का परचम लहराया है। और इस बार एक नही दो दो गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाते हुए बड़वानी क़ा नाम रोशन किया है। बता दे कि हाल ही में इटारसी में 7 व 8 जून को मास्टर्स राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई थी जिसमे क्लासिक व इक्विप्ड दो अलग प्रकार की प्रतियोगिता में महिला वर्ग के लिए कॉम्पिटिशन में 63 किग्रा भार में सुनीता काग ने गोल्ड जीत कर सफलता की नई इबारत लिखी है। जिम के संचालक व कोच ने बताया कि अब सुनीता इंदौर में होने वाली 21से 26 जुलाई को राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेगी | श्रीमती काग की इस उपलब्धि पर मनीष गुप्ताव हेल्थ क्लब के अन्य सदस्य ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।