माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार दिनांक 13 मई से जिले में लोक परिवहन वाहनों एवं स्कूल/कॉलेज बसों की विशेष चेकिंग का अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
अभियान के दौरान बसों के फिटनेस, परमिट, अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स की उपलब्धता, निर्धारित सवारी क्षमता का पालन एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अन्य नियमों की जांच की जा रही है। उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित बस संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गई।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के मार्गदर्शन में, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रीना किराड़े, यातायात प्रभारी श्री विनोद सिंह बघेल, बड़वानी यातायात टीम एवं जिले के समस्त थाना प्रभारियों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।
यातायात प्रभारी श्री बघेल ने बताया कि अब तक जिले में कुल 244 चालान बनाए गए हैं, जिनसे 1,12,900 रुपये का समन शुल्क वसूला गया है।
वर्तमान में स्कूलों की छुट्टियाँ होने के कारण सभी स्कूल संचालकों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन सहित पत्र प्रेषित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, स्कूल बसों की फिजिकल जांच एवं चालकों के चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया भी की जाएगी। यह विशेष अभियान आगामी 31 मई 2025 तक लगातार जारी रहेगा।
*सभी बस संचालकों से अनुरोध है कि वे मोटर व्हीकल अधिनियम के नियमों का पूर्णतः पालन करें ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।*। प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलेट