• About
  • Advertise
  • Privacy & Policy
  • Contact
News Piolet MP
Advertisement
  • होम
  • खबरे
  • टेक
  • मनोरंजन
  • लाइफ स्टाइल
  • देश
  • दुनिया
  • राजनीति
  • व्यापार
  • खेल
  • संगीत
  • सिनेमा
  • फैशन
No Result
View All Result
  • होम
  • खबरे
  • टेक
  • मनोरंजन
  • लाइफ स्टाइल
  • देश
  • दुनिया
  • राजनीति
  • व्यापार
  • खेल
  • संगीत
  • सिनेमा
  • फैशन
No Result
View All Result
News Piolet MP
No Result
View All Result
Home खबरे

सोनम कॉटन जिनिंग चोरी करने वाली अंतरराज्यीय संगठित चड्डी-बनियान गैंग का हुआ खुलासा

Editor by Editor
July 28, 2023
in खबरे
0
सोनम कॉटन जिनिंग चोरी करने वाली अंतरराज्यीय संगठित चड्डी-बनियान गैंग का हुआ खुलासा
0
SHARES
0
VIEWS
Share on FacebookShare on WhatsappShare on Twitter

 

उज्जैन मेें चड्डी बनियान गिरोह के ठिकानों पर रेकी करने से मिला सुराग

टीम ने लगातार 10 दिनों तक गुजरात मे आरोपियों के ठिकानों के आस-पास भेष बदलकर की रैकी

दो चार पहिया वाहन सहित 03 मोटरसाईकल और 50600 रूपये जप्त

खरगोन 28 जुलाई 2023। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता द्वारा सोनम कॉटन जिनिंग मे हुई चोरी की घटना में शामिल अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन व थाना प्रभारी खरगोन सहित गठित स्पेशल टीम को चोरी के आरोपियों का पता लगाने के संबंध में पृथक से आदेशित किया गया था। जिसके परिणामस्वरूप थाना कोतवाली खरगोन द्वारा सोनम कॉटन जिनिंग मे चोरी करने वाले अज्ञात बदमाशों को गिरफ्तार करने मे पाई बड़ी सफलता। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सिंह ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया।

30 व 31 मई 2023 को थाना कोतवाली खरगोन क्षेत्र अंतर्गत सोनम कॉटन जिनिंग बिस्टान रोड खरगोन मे रात 1ः30 से 03ः00 बजे के मध्य 07-08 अज्ञात चड्डी-बनियान पहने बदमाशों द्वारा सोनम कॉटन जिनिंग के कर्मचारियों को डंडे का भय दिखाकर एवं पत्थर फेक कर दूर भगाया एवं जिनिंग के मुख्य कार्यालय का ताला तोड़कर वहाँ रखी नगदी को चुराकर भाग गए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली खरगोन पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 308/23 धारा 382,459,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

घटना की सूचना पर तत्काल सम्पुर्ण जिले में कंट्रोल रूम के माध्यम से नाकाबंदी कराई गई व पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह यादव व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खरगोन राकेश मोहन शुक्ला एवं थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन बीएल मंडलोई भी मौके पर पहुचे व घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। जिनिंग के सभी सीसीटीव्ही फुटेज को चेक कर जिनिंग मालिक एवं वहाँ मौजूद सभी कर्मचारियो से चर्चा कर हर एक जानकारी एकत्रित की गई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर घटना स्थल पर करही थाना प्रभारी दीपक यादव, थाना प्रभारी गोगावां प्रवीण आर्य, थाना प्रभारी भगवानपुरा परि. आईपीएस आनंद कलादगी, थाना प्रभारी मेनगाँव दिनेश कुशवाह के अलावा जिला फोरेंसिक टीम से सुनील मकवाना, फिंगर एक्सपर्ट उनि महेश गहलोद, डॉग स्क्वाड सहित जिला साइबर सेल की टीम उपस्थित हुई। पुलिस कप्तान द्वारा मौके पर ही पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की धरपकड़ के लिये दिशा निर्देश दिये।

प्रकरण में घटना दिनांक से ही अलग-अलग टीमों द्वारा घटना स्थल पर आरोपियों के पहंुचने के संभावित रास्तों की सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त की गई। जिसमें खरगोन शहर में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों के अलावा जिले के आस-पास के सभी टोल नाकों के सीसीटीव्ही फुटेजों को एकत्रित कर लगभग 500 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेज को बारीकी के देखा गया। इसके अलावा लूट एवं चोरी के पुराने हिस्ट्रीशीटर लगभग 200 से अधिक आरोपियों से भी पूछताछ की गई। जेल अधीक्षकों से संपर्क कर पेरोल पर बाहर आए बदमाशों की जानकारी ली गई। गठित पुलिस टीम द्वारा अपने अपने स्तर पर विभिन्न मुखबिरों को भी घटना से सम्बंधित आरोपियों की पतारसी के लिए लगाया गया। लगातार 02 महीने तक गठित पुलिस टीम द्वारा हर पहलू पर तफतीश की गई।

इसी प्रकार के चड्डी बनियान गिरोह द्वारा विगत वर्ष उज्जैन जिले में भी घटना की गई थी। उज्जैन मे गिरफ्तार आरोपी मूलतः गुजरात के दाहोद जिले के निवासी थे। चड्डी बनियान गिरोह द्वारा देश के विभिन्न जिलों मंे भी इस प्रकार की घटनाए की गई थी। जिनके सीसीटीव्ही फूटेजों को खरगोन की घटना के सीसीटीव्ही फूटेजों से मिलाया गया व आरोपी दाहोद जिले के होने की संभावना को देखते हुए एक विशेष पुलिस टीम लगातार दाहोद जिले के आसपास भेष बदलकर मुखबिरों से जानकारिया एकत्रित करती रही।

जिसके परिणामस्वरूप दाहोद के एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की खरगोन में हुई घटना के सीसीटीव्ही फुटेज में दिख रहे आरोपी खजूरिया फलिया जिला दाहोद गुजरात के रहने वाले है। जिनके द्वारा कॉटन जिनिंग को टारगेट किया जाता है व अपनी पहचान छुपाने के लिए रात्री मे चड्डी-बनियान धारण कर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है। गैंग को लाने व वापस ले जाने वाला ड्राइवर विजय बिलवाल निवासी ग्राम बरझर तहसील भबरा जिला अलीराजपुर का रहने वाला है जिसे पूरी गैंग की जानकारी है।

मुखबिर द्वारा मिले सुराग के आधार पर खरगोन कोतवाली से रवाना अन्य गठीत विशेष पुलिस टीम द्वारा ड्राइवर विजय बिलवाल के गाँव तथा गुजरात में काम करने के सभी संभावित ठिकानों पर लगातार 07 दिनों तक भेष बदलकर तथा अपनी पहचान को छुपाते हुए रेकी की गई।

जिसके परिणामस्वरूप गुजरात पुलिस की मदद से संदेही ड्राइवर विजय बिलवाल को पुलिस हिरासत मंे लिया गया तथा खरगोन सोनम कॉटन जिनिंग की घटना के संबंध मे पूछताछ की गई तो पहले घटना के संबंध मे कोई जानकारी नहीं होना बताता रहा। किन्तु पुलिस द्वारा ड्राइवर विजय से मनोवैज्ञानिक एवं सख्ती से पूछताछ की गई तो वह रोने लगा व घटना को अंजाम देने वाले चड्डी बनियान गिरोह के सभी सदस्यों की जानकारी दी गई।

आरोपी ड्राइवर विजय बिलवाल पिता छत्रा बिलवाल निवासी ग्राम बरझर तहसील भबरा जिला अलीराजपुर ने बताया की हमारी गैंग का लीडर विजय पिता दीपा पलाश निवासी ग्राम खजूरिया दाहोद का रहने वाला है उसी के द्वारा घटना के लिए गैंग के अन्य सदस्य धर्मेश उर्फ धर्मा भाभोर, सुनिल उर्फ सुनीय बारिया, मुन्ना उर्फ देवला, विलेश पलाश, राहुल पलाश एवं नरेश भाभोर को साथ लेकर खरगोन जिनिंग के अलावा अन्य जिले की घटनाओ को अंजाम दिया है।

ड्राइवर आरोपी से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा लोकल गुजरात पुलिस की मदद से चड्डी बनियान गैंग के सभी सदस्यों के यहाँ दबिश दी गई तो घटना मे शामिल आरोपी विलेश पलाश, नरेश भाभोर को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के ठिकानों से 01 महिंद्रा बोलेरो, 01 आई-20 कार, 03 स्पोर्ट्स रैसिंग मोटर साईकल सहित कुल 50600/- रुपये की नगदी जप्त की गई। घटना के फरार अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिये भरसक प्रयास किए जा रहे है।

वारदात का उद्देश्य एवं तरीका

गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पुलिस पूछताछ मे बताया की चड्डी बनियान गैंग का लीडर विजय पलाश सबसे पहले गुजरात राज्य के अलावा अन्य राज्यों के विभिन्न जिलों मे कार एवं मोटर साइकिल से घूम-घूम कर रैकी करता है। बड़ी बड़ी मिल, जिनिंग, सुने मकान आदि जहा पर ज्यादा माल होने की संभावना होती है। उस जगह को टारगेट कर गैंग के बाकी सदस्यों को एकट्ठा करता है व घटना करने की योजना बनाकर साथ ले जाता है। गाँव से निकले से पहले वह मोबाईल फोन पर गूगल मेप की मदद से चिन्हित जगह तक ले जाता है रात होने का इंतेजार करते है फिर कपड़े उतार कर चड्डी बनियान धारण कर शरीर पर तेल लगाया जाता है जिससे की घटना के दौरान अगर पकड़ मे आए तो तेल की फिसलन के कारण वापस छूट कर भाग जाए। चड्डी बनियान मे घटना को अंजाम देने से यह फायदा होता है की कोई पहचान नहीं पाता व इस प्रकार के हुलिये से मौके पर मौजूद लोग डरते भी है। घटना करने के बाद गैंग के लीडर के बताए अनुसार सभी वहा से भाग जाते है व चोरी करने पर मिले रुपयो मे से सभी को अपना अपना हिस्सा मिल जाता है। घटना करने के बाद गैंग के लीडर द्वारा अपने गाँव मे सभी को एक बड़ी पार्टी दी जाती है जिसमे मांस -मदिरा को परोसा जाता है। गाँव मे यही प्रथा है जब कोई बड़ी घटना मे ज्यादा माल हाथ लगता है तो लीडर द्वारा सभी को बड़ी पार्टी दी जाती है। दाहोद के कई गांवों व फलियों मे इस प्रकार की गैंग चल रही है जो देश के अलग अलग राज्यों के जिलों मे इस प्रकार की घटनाए कर रहे है।

पुलिस से विलेश उर्फ मिलेश पिता सनिया पलाश जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम खजूरिया आमली थाना जैसावाड़ा जिला दाहोद गुजरात, नरेश पिता रतन भाभोर जाति पटेल उम्र 24 साल ग्राम कांकड़खिला थाना धानपुर जिला दाहोद गुजरात तथा विजय पिता छत्रा बिलवाल जाति भील उम्र 24 साल निवासी टोरनिया फालिया ग्राम बरझर थाना चंद्रशेखर आजाद नगर जिला अलीराजपुर को गिरफ्तार किया है। वहीं विजय पिता दीपा पलाश निवासी ग्राम खजूरिया दाहोद, धर्मेश उर्फ धर्मा भाभोर, सुनिल उर्फ सुनीय बारिया, मुन्ना बारिया, राहुल पलाश पुलिस की गिरफ्त से फरार है। साथ ही गिरफ्तार आरोपियों ने देवास, अंजड़ (बड़वानी), सिंघाना (धार), सेंधवा(बड़वानी), खेतिया(बड़वानी), चोपड़ा (जलगांव महाराष्ट्र), बांसवाड़ा (राजस्थान) में चारी की घटनाएं करना स्वीकार किया है।

Previous Post

यातायात सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान के तहत शासकीय हाई स्कूल क्रमांक 03 में 150 से अधिक बच्चो को यातायात नियमों के बारे जानकारी दी गई

Next Post

निरक्षको एवं उपनिरीक्षकों की पदस्थापना

Editor

Editor

Next Post
सोनम कॉटन जिनिंग चोरी करने वाली अंतरराज्यीय संगठित चड्डी-बनियान गैंग का हुआ खुलासा

निरक्षको एवं उपनिरीक्षकों की पदस्थापना

Please login to join discussion
News Piolet MP

© 2021 News Poilet MP - Powered by Technogenius.

Navigate Site

  • About
  • Advertise
  • Privacy & Policy
  • Contact

Follow Us

No Result
View All Result
  • Home
  • Home 2
  • Home 3
  • Home 4
  • Home 5
  • Home 6
  • Sample Page

© 2021 News Poilet MP - Powered by Technogenius.

deneme bonusu veren siteler - canlı bahis siteleri - casino siteleri casino siteleri deneme bonusu veren siteler canlı casino siteleri