[ad_1]
Snake Drinking Water: सांप (Snake Sighting) भले ही देखने में शेर और हाथी से छोटा क्यों ना हो, लेकिन अच्छे-अच्छों के होश उड़ाने के लिए इसका नाम ही काफी है. सांप (Snake drinks water from glass) का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों के पसीने छूट जाते हैं. सोचिए अगर वो सामने आ जाए तो क्या हालत होगी? इसके पीछे की खास वजह है इसका तगड़ा ज़हर, जो इंसान का काम कुछ ही मिनटों में देखते ही देखते तमाम करने के लिए काफी है. ऐसे में इंसान तो इंसान दूसरे जीव-जंतु भी सांप से दूरी बनाए रखने में ही अपनी भलाई समझते हैं.
यह भी पढ़ें
यूं तो दुनिया में कई खतरनाक प्रजातियों (Dangerous Species of Snakes) के सांप मौजूद हैं, जो दूर से ही अपने जहर की फूंकार से शिकार (Black Neck Spitting Cobra) का काम एक बार में ही तमाम कर सकते हैं, लेकिन कई बार इसके उलट सांपों के ऐसे वीडियोज (Viral Video On Social Media) देखने को मिल जाते हैं, जिसे देखकर ही डर के मारे कोई भी सिहर जाए. हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप कांच के ग्लास में मुंह डालकर एक सांस में पानी पीता नजर आ रहा है.
यहां देखें वीडियो
हाल ही में वायरल इस हैरान कर देने वाले वीडियो में एक विशालकाय सांप (Snake Viral Video) को पानी पीते देखा जा रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यह सांप बिना पलकें झपकाए एक सांस में गट-गट कर पूरा पानी पी जाता है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, सांप बहुत प्यासा था.
सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम में इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद लोग डर भी रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं. सांप (Snake) के इस वीडियो को अब तक 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं तीन लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वायरल हो रहा यह वीडियो वाकई हर किसी को हैरत में डाल रहा है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, ‘पानी पीने के दौरान सांप ने अपनी पलकें तक नहीं झपकाई.’ वहीं एक अन्य का कहना है कि, ‘यह वाकई में काफी प्यासा था.’
* “”हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाते गर्दा उड़ा रही थीं ‘आंटी’ तभी फैल गया रायता!
* ‘Video:”5000 चोरी की कारें, 3 पत्नियां और बेहिसाब दौलत ये है देश के सबसे बड़े चोर की लाइफस्टाइल
* “इस बच्चे का नाम जानकर पकड़ लेंगे सिर, सोशल मीडिया पर लोग ले रहे हैं चटकारे
* “‘इस शख्स को ‘ना’ सुनना पसंद नहीं, चलती मेट्रो में किया ऐसा काम भौचक्के रह गए लोग’
* “”किलर एक्सप्रेशन के साथ ‘आंटियों’ ने किया जबरदस्त डांस, Video देख लोगों ने पूछा ‘कहां गई ग्रेविटी?’
देखें वीडियो-उज्जैन पहुंचे रणबीर-आलिया का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, दिखाया काला झंडा | पढ़ें
[ad_2]
Source link