पुलिस अधीक्षक बड़वानी, पुनीत गेहलोद द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचार संहिता के चलते मासिक समीक्षा मीटिंग में अवैध गतिविधियों अवैध शराब, जुआ, सट्टा, आर्म्स, मादक पदार्थ, गोवंश के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही कर अपराधों की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना वरला अंतर्गत मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया गया। दिनांक 25.04.2024 को थाना वरलाg पर विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सिकलीगर चिखली रोड पर अनेर नदी के पास जंगल में अवैध हथियार बना रहा है सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनिल पाटीदार, एसडीओपी, सेंधवा कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वरला निरी. माधवसिंह ठाकुर द्वारा थाना वरला की टीम गठित कर उमर्टी चिखली रोड आनेर नदी के पास जंगल में एक सिकलीगर खुली झोपड़ी के अंदर बैठकर अवैध हथियार बनाते हुए दिखा जिसे हमराह फोर्स और पंचान की मदद से पकड़ा। उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम संपत निवासी उमर्टी, थाना वरला, आरोपी को चेक करते आरोपी के दाहिने तरफ कमर में 01 देशी पिस्टल मिली और 01 देशी 12 बोर कट्टा आरोपी के सामने घटना स्थल पर एवं अवैध हथियार बनाने का सामान जप्त किया गया। बाद आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 27 साक्ष्य मेमोरेंडम के आधार पर आरोपी के घर से एक कोठी से 04 नग देशी पिस्टल और 03 नग 12 बोर के कट्टे, 01नग देशी रिवाल्वर एवं 12 बोर के 02 नग कारतूस जप्त किये गए। आरोपी के विरुध्द आर्म्स एक्ट, भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलेट की रिपोर्ट