[ad_1]
Orangutan attack on Human: सोशल मीडिया पर जानवरों के साथ हो रहे अत्याचारों से जुड़े कई वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर कई बार कलेजा फट जाता है और दिमाग यह सोचने पर मजबूर हो जाता है कि आखिर कोई कैसे इन बेजुबानों पर अपने मजे के लिए अत्याचार कर सकता है. कई बार देखा जाता है कुछ शरारती तत्व बेवजह पिंजरे में कैद बेजुबानों को परेशान करते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें पिंजरे में कैद एक ऑरैंगटैन को परेशान कर रहा शख्स कुछ ही देर बाद अपनी ही जान की भीख मांगता नजर आया.
यहां देखें वीडियो
I have never laughed this hard on a Tuesday morning ???? pic.twitter.com/PM4KOJcYUU
— The Suit Guy™ (@ekowmclean) June 7, 2022
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख नेटिजन्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. वीडियो की शुरुआत में एक ऑरैंगटैन (Orangutan) पिंजरे में बंद दिखाई दे रहा है. कुछ ही देर बाद एक शख्स वहां आकर ऑरैंगटैन को तंग करने लगता है. इस बीच शख्स की हरकतों के चलते ऑरैंगटैन एंग्री हो जाता है और पल भर में ही उस शख्स को ऐसा मजा चखाता है, जो वो शायद जिंदगी भर नहीं भूलेगा. 32 सेकंड का यह वीडियो हर किसी के पसीने छुड़ा रहा है. वीडियो में ऑरैंगटैन गुस्से में आकर उसे टीशर्ट पकड़कर अपनी तरफ खींचने लगता है. इस दौरान वहां मौजूद एक आदमी उसकी मदद करता ही पहले वो शख्स को पकड़कर खींचता है, इसी बीच ऑरैंगटैन शख्स का एक पैर पकड़ लेता है.
लड़की की ठुमकों से भड़क गया सांड, Video देखकर आप भी कहेंगे- ‘ये तो होना ही था’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो ‘@neutralizm’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखते ही देखते यह वीडियो पल भर में ही तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो को अब तक 11.3 मिलियन (करीब 1.5 करोड़) व्यूज मिल चुके हैं. इंटरनेट पर यह वीडियो को देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो देख चुके कुछ यूजर्स का कहना है कि, ‘इस नजारे को देखकर उनकी हंसी नहीं रूक रही.’ वहीं कुछ यूजर्स ये जानना चाहते हैं कि, ‘आखिर माजरा क्या था, जो ऑरैंगटैन ने बंदे को अपना शिकार बनाया.’
देखें वीडियो- विराट कोहली ने Instagram पर भी बनाया रिकॉर्ड, ये हैं सबसे ज्यादा Followers वाले टॉप-5 क्रिकेटर
[ad_2]
Source link