[ad_1]

Shah Rukh Khan Voice Note: शादी के दौरान अक्सर आपने दूल्हा-दुल्हन को एक-दूसरे के लिए परफॉर्म करते तो कई बार देखा होगा, लेकिन आज हम आपके साथ जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं वह बहुत स्पेशल है. दरअसल, इस वीडियो में होने वाली दुल्हन को दूल्हे ने कुछ ऐसा तोहफा दिया, जिसे देखकर या यूं कहें की सुनकर वह खुशी से उछल पड़ी. यह ना तो बहुत महंगा तोहफा था और ना ही कोई डांस परफॉर्मेंस, लेकिन फिर भी यह तोहफा सबसे कीमती था. जाहिर है आप भी देखना चाहेंगे कि, आखिर दुल्हन को ऐसा क्या मिला गया, जो किसी को भी खुश कर सकता है. चलिए बताते हैं.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
शाहरुख ने दी फोन करके दूल्हा-दुल्हन को बधाई
इंस्टाग्राम पर thecrimsoncircle नाम से बने पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि, एक परफॉर्मेंस के दौरान शाहरुख खान का कॉल आता है, जिसमें शाहरुख खान होने वाले दूल्हा-दुल्हन को शादी की बधाई दे रहे हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं. वीडियो में सबसे पहले एक रिंगटोन सुनाई देती है. उसके बाद दूसरी तरफ से शाहरुख खान की आवाज आती है और वह कहते हैं कि, ‘हाय किनरी, हाय संजीत मैं शाहरुख खान बोल रहा हूं. आप दोनों को शादी की बहुत बधाई’. शाहरुख खान की विशेज के बाद दूल्हे ‘मियां’ बिल्कुल शाहरुख खान की तरह ‘रुक जा ओ दिल दीवाने’ गाने पर डांस करते हुए नजर आए. दूल्हे ‘मियां’ का यह सरप्राइज दुल्हन को तो पसंद आया ही, साथ ही सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो गया.
नेटिजंस बोले ‘हमें भी ऐसा ही सरप्राइज चाहिए’
शाहरुख खान के वॉइस नोट वाला यह मैसेज सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है और लगभग 70 हज़ार लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. तो वहीं लड़कियां ऐसे ही पार्टनर की फरमाइश कर रही हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि, ‘मैं शादी नहीं करूंगी,अगर मेरा मंगेतर मुझे इस तरीके का कोई सरप्राइज नहीं देता.’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘ऐसे वीडियो शेयर कर हमारी एक्सपेक्टेशन और ना बढ़ाएं.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आपको ऐसा पार्टनर कहां से मिला.’ तो वहीं कुछ लोगों ने इसे शाहरुख की डबिंग वॉइस बोलकर ट्रोल भी किया.
Featured Video Of The Day
समलैंगिक शादियों पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ करेगी विचार, 18 अप्रैल से होगी सुनवाई
[ad_2]
Source link