[ad_1]
संवेदना केवल इंसानों के अंदर ही नहीं, बल्कि जानवरों में भी देखी जाती है, खासकर तब जब वह एक मां हो. मां के लिए उसकी संतान सबसे बढ़कर होती है. संतान के लिए एक मां कुछ भी कर सकती है, वह अपनी जान दांव पर लगाने से भी नहीं पीछे हटती. मां, बच्चों के लिए खतरों से खेल जाती है और हर किसी से लड़ जाती है. मां के लिए कोई सबसे जरूरी होता है तो वह है उसका बच्चा. मां की जान तो बस उसी में बसती है. मां की इसी संवेदना और प्यार को दर्शाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक हथिनी अपने बच्चे को बचाने के लिए एक के बाद एक कई जुगत लगाती नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
Such an intelligent animal????
(Video as received) pic.twitter.com/uuTk1a39Br
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 2, 2022
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक हथिनी जंगल से निकल कर सड़क पर आ जाती है. वह सड़क से गुजर रही गाड़ियों पर हमला करती दिखती है. वह अपनी सूंड से गाड़ियों पर हमला करती है. वहीं इस हथिनी को जंगल की ओर भगाने के लिए वन विभाग के कर्मी पटाखे फोड़ते हैं, लेकिन हथिनी भागने का नाम ही नहीं लेती. हथिनी के पीछे-पीछे जाते हुए वन विभाग के लोगों को एक छोटा सा हाथी, पानी से भरे गड्ढे में गिरा नजर आता है, तब इन लोगों को समझ आता है कि आखिर यह हथिनी उनसे क्या कहना चाह रही है.
मालकिन के लिए Doggy का प्यार देख हार बैठेंगे दिल, दोनों के बीच की बॉन्डिंग की हो रही तारीफ
वन कर्मी गड्ढे में गिरे हाथी के बच्चे को काफी मशक्कत के बाद निकालते हैं. गड्ढे से निकलते ही हाथी का बच्चा अपनी मां की ओर भागता है और मां भी बच्चे से मिलकर बहुत खुश हो जाती है. दोनों एक साथ जंगल की ओर चले जाते हैं. इस वीडियो पर अब तक 33 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं और लोग इस मां को सलाम कर रहे हैं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म सिटी में स्पॉट हुए
[ad_2]
Source link