बड़वानी 17 मई 2024/ जिले में कपास बीज निजी विक्रेताओें के प्रतिष्ठानों पर उपलब्ध हो गया है । जिले में किसानों को निर्धारित कीमत पर बीटी कपास विक्रय करवाने व कालाबाजारी रोकने हेतु मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण के लिये कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग के निर्देशन में क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी प्रतिदिन दुकानों पर जाकर कपास बीज वितरण करवायेंगे।
उपसंचालक कृषि श्री आरएल जामरे से प्राप्त जानकारी अनुसार शासन द्वारा बीजी-1 कपास बीज 635 रूपए प्रति पैकेट (475 ग्राम) एवं बीजी-2 कपास बीज 864 रूपए प्रति पैकेट (475 ग्राम) कीमत निर्धारित की गई है । जिन किसानों द्वारा बीटी कपास बीज आरसीएच -659 एवं एनसीएच-866 (आशा-1) 20 पैकेट से अधिक खरीदे गये उन किसानो के रकबे अनुसार बीज सत्यापन भी कराया जा रहा है । जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय निरीक्षण दलों द्वारा नियमित निरीक्षण किया जा रहा है, निरीक्षण में अनियमितता पाये जाने पर बीज गुण नियंत्रण के तहत कार्यवाही भी की जावेगी ।