[ad_1]
बिहार की राजनीति में एक नाम बहुत तेज़ी से चर्चा का विषय बन गया है. वो नाम है मुन्नी रजक का. अभी हाल ही में मुन्नी रजक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुन्नी रजक बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर नारेबाज़ी कर रही थीं और छापा के खिलाफ अपनी बात रख रही थीं. उन्हें इस बात का ज़रा भी अहसास नहीं होगा किकुछ ही दिन में उन्हें RJD से विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया जाएगा. अभी हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल ने घोषणा की है कि मुन्नी रजक बिहार विधान परिषद की उम्मीदवार हैं,
यह भी पढ़ें
ट्वीट देखिए
वह लोकतंत्र ही क्या जिसमें ग़रीब, कमज़ोर, तिरस्कृत या वंचित नागरिक किसी भी मुकाम पर पहुँचने का अपना सपना साकार होते नहीं देख सके!
जो निर्बल के सपने सच करवाते हैं, वही तो ग़रीबों के मसीहा आदरणीय @laluprasadrjd जी कहलाते हैं! pic.twitter.com/Qoc9yOd3kJ
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 31, 2022
जब ये ख़बर मुन्नी रजक को पता चली तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि उन्हें इस तरह से सम्मान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे पास मोबाइल फोन तक नहीं है. मैंने हमेशा राजद का झंडा उठाया है. मुझे बहुत ही ज़्यादा खुशी हो रही है. हम कपड़े धोते थे और प्रेस करते थे.
तेज प्रताप यादव ने भी ट्वीट किया
उन्होंने लिखा- धोबी समाज से आने वाली राजद की मज़बूत, क्रांतिकारी कार्यकर्ता व् मेरी बहन जैसी प्यारी श्रीमती मुन्नी रजक को पार्टी की ओर से बिहार विधान परिषद के लिए उम्मीदवारी घोषित कर दी गई है, बहन को अथाह बधाई.
धोबी समाज से आने वाली राजद की मज़बूत, क्रांतिकारी कार्यकर्ता व् मेरी बहन जैसी प्यारी श्रीमती मुन्नी रजक को पार्टी की ओर से बिहार विधान परिषद के लिए उम्मीदवारी घोषित कर दी गई है, बहन को अथाह बधाई🎉
रेलवे प्लेटफ़ॉर्म के नीचे लोगों का कपड़ा धोती हैं मुन्नी रजक।
“चेहरा ही जवाब है” pic.twitter.com/hGflpjUzVo
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 30, 2022
एक यूज़र ने कहा कि राजद ने बहुत ही अच्छा काम किया है. जमीन से जुड़ी महिला कार्यकर्ता को मौका देकर सबका दिल जीता है.
@RJDforIndia has done something different today. Nominated a virtually no one, a ground worker, a washer woman by profession, #MunniRajak as its #MLC nominee. Well done 🤟🏿 @yadavtejashwi@sanjuydv@laluprasadrjd@RohiniAcharya2@jayantjigyasupic.twitter.com/DjPaL0p5Yc
— Frank Huzur (@frankhuzur) May 30, 2022
सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं. अभी हाल ही में मुन्नी रजक का एक पुराना वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में वह बीते दिनों राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही थीं.
[ad_2]
Source link