[ad_1]

ऋषभ पंत आईपीएल 2023 से पहले ही बाहर है.
नई दिल्ली:
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बीते साल के आखिरी में अपने घर जाते समय एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस सड़क हादसे में चोटिल होने के बाद तेजी से रिकवर कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पूरी तरह से फिट होने में और समय लग सकता है. इस हादसे के चलते ही ऋषभ पंत पहले आईपीएल और उसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हुए थे. वहीं अब उनको लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऋषभ पंत अगर तेजी से रिकवर भी करते हैं तो भी वो जनवरी से पहले वापसी नहीं कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ पंत को एक्शन में वापसी में करने में अभी काफी समय लगने वाला है. अगर वह तेजी से रिकवरी करते हैं तो वो जनवरी तक मैदान पर वापस आ सकते हैं. ऐसे में ऋषभ पंत इस साल होने वाले एशिया कप और उसके बाद भारत में होने वाले विश्व कप से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं.
बताते चलें कि ऋषभ पंत हाल ही में अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के दौरान दिखे थे. इस दौरान वो बैसाखी के सहारे चलते नजर आए थे. ऋषभ पंत के करीबियों की मानें तो उन्हें बिना किसी मदद के चलने में कम से कम कुछ हफ़्ते लगेंगे.
ऋषभ पंत की रिकवरी को लेकर माना जा रहा है कि वो उम्मीद से ज्यादा तेजी से रिकवर कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पूरी तरह से फिट होकर मैदानी पर वापसी करने में सात से आठ महीने लगेंगे. रिपोर्ट की मानें तो पंत शुरूआत में बतौर बल्लेबाज ही नजर आने वाले हैं और विकेटकीपिंग करते हुए नहीं दिखाई देंगे, क्योंकि उन्हें विकेटकीपिंग के लिए फिट होने में अधिक समय लग सकता है. ऋषभ पंत को मैदान पर वापसी कब कर पाएंगे, इसको लेकर पुख्ता तौर पर तब ही कहा जा सकेगा, जब एक बार वो एनसीए जाएंगे.
— ये भी पढ़ें —
* RCB के कप्तान क्या बने, विराट कोहली पर लगा 24 लाख का जुर्माना, साथी खिलाड़ी भी नहीं बचे
* विराट-अनुष्का ने खेला बैडमिंटन तो सोशल मीडिया पर फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
[ad_2]
Source link