[ad_1]
Seeing the white peacock flying in heaven: इंटरनेट की दुनिया में कई तरह के मनोरंजक और दिल को खुश कर देने वाले वीडियो की भरमार है. हाल ही में सबसे खूबसूरत पक्षियों में शुमार मोर का पंख फैलाये एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. यह वीडियो इटली का बताया जा रहा है, जहां के एक गार्डन में सफेद मोर एक शानदार फ्लाई लैंडिंग करता दिख रहा है. वीडियो में एक दुर्लभ सफेद मोर को एक स्टेच्यू पर उड़ते देखा जा रहा है. इन दिनों यह शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत रहा है.
यह भी पढ़ें
यहां देखिए वीडियो
White peacock in flight..???????? pic.twitter.com/CnBNbSoprO
— ????o̴g̴ (@Yoda4ever) April 29, 2022
आमतौर पर रंग-बिरंगे पंखों वाले नीले और हरे रंग के मोर देखने को मिलते हैं, फिलहाल सफेद मोर अपनी खूबसूरती के चलते हर किसी को मंत्रमुग्ध करता नजर आ रहा है. एक बेहद सुंदर सफेद रंग के मोर को मूर्ति के ऊपर से उड़ान भरकर एक साफ-सुथरे लॉन पर उतरते देखा जा रहा है. इटली के बाद अब पूरी दुनिया में इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.
इस वीडियो को ट्विटर पर योग नाम के यूजर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में ‘सफेद मोर की उड़ान’ लिखा गया है. कुछ यूजर्स ने अपने कमेंट में दावा किया है कि यह क्लिप उत्तरी इटली के द्वीप इसोला बेला ( Isola Bella) के बगीचों का है. यूजर्स इस दुर्लभ सफेद रंग के मोर की सुंदरता से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 4 लाख 22 हजार से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं. वीडियो को देखकर यूजर्स मोर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा ‘ऐसा कुछ जो मैंने कभी नहीं देखा.’
बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में दिखा शिल्पा शेट्टी का जलवा
[ad_2]
Source link