[ad_1]
सोशल मीडिया पर काफी लंबे समय से कुत्तों के क्यूट वीडियोज़ लोगों का दिल जीत रहे हैं और अब एक और डॉगी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. 30 सेकेंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लाइक मिल चुके हैं और लगातार ये लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का काम कर रहा है. अपने मालिक के साथ प्रैंक कर रहा है क्यूट डॉग इन दिनों लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग यही जाने के लिए एक्साइटेड हैं कि ये आखिर कौन सी ब्रीड का डॉग है जो इतना प्यारा है.
यह भी पढ़ें
Puppy pulls a prank on owner..???????????? pic.twitter.com/0UdiloHm1C
— ????o̴g̴ (@Yoda4ever) June 16, 2022
डॉगी का मालिक के साथ सुपर क्यूट प्रैंक
आपकी मोबाइल स्क्रीन पर नजर आ रहे ये दो सुपर क्यूट डॉवी यकीनन आप के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल ला देंगे. सोशल मीडिया पर इन क्यूट कुत्तों का एक एडोरेबल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुत्तों के मालिक को सीढ़ियों से ऊपर आते हुए दिखाया गया है. इस बीच बिलकुल बच्चों की तरह अपने मालिक से प्रैंक करने के लिए एक डॉगी दीवार के पीछे छिपा हुआ दिखाई दे रहा है. जैसे ही वो आदमी सीढ़ी से ऊपर पहुंचता है ये डॉगी अचानक बाहर आकर पूरी तरह से डराने की कोशिश करता है. थोड़ी देर बाद ये डॉगी रुक जाता है और उस शख्स की ओर देखते हुए उसके रिएक्शन का इंतजार करता है. वीडियो में आगे जो हुआ उसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. थोड़ी देर बाद दोनों मज़े से खेलने लगते हैं और यही नज़ारा लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहा है.
इस चंचल डॉगी पर नेटिजंस लुटा रहे हैं प्यार
मालिक के साथ मस्ती करते हुए का ये प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर Yog के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘Puppy ने मालिक के साथ किया मज़ाक’. इंटरनेट पर धमाल मचा रहे इस वीडियो को अब तक 1 लाख 24 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. नेटीजंस इस वीडियो को देखकर प्यार भरे रिएक्शंस देते हुए नजर आ रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, ‘ये तो बहुत ही प्यारा है’. तो दूसरे ने लिखा मुझे तो यह समझ ही नहीं आ रहा कि यह सीखते कैसे हैं. एक ने लिखा, दिस इज सो एडोरेबले, तो दूसरे ने लिखा, ‘दिस इज़ सो क्यूट’.
[ad_2]
Source link