*
*पुलिस थाना यातायात ने बस स्टैंड बड़वानी पर साइबर जागरूकता अभियान किया आयोजित*
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं आम जनता को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री अनिल पाटीदार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं महिला सेल प्रभारी बड़वानी श्री महेश सुन्नया के मार्गदर्शन में दिनांक 08.02.2025 को पुलिस थाना यातायात बड़वानी द्वारा बस स्टैंड बड़वानी में बस चालकों, परिचालकों एवं यात्रियों को साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से एक अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:
✔ साइबर अपराधों की पहचान एवं उनसे बचाव के उपाय बताए गए।
✔ सभी को निम्नलिखित सावधानियों की जानकारी दी गई:
अपना OTP या पासवर्ड किसी से साझा न करें।
अनजान नंबरों से आए फोन कॉल न उठाएँ।
केवल विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करें।
ईमेल आईडी, सोशल मीडिया प्रोफाइल एवं अन्य अकाउंट्स के पासवर्ड मजबूत बनाकर नियमित रूप से बदलें।
ऑनलाइन कैशबैक, फर्जी जॉब ऑफर, लोन एवं बीमा जैसी धोखाधड़ी से सावधान रहें।
अनजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।
पिन/पासवर्ड को किसी से साझा न करें और न ही कहीं लिखकर रखें।
साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।
✔ बस चालकों, परिचालकों एवं यात्रियों को पंपलेट वितरित किए गए एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर पोस्टर चिपकाए गए।
*कार्यक्रम में टी.आई. यातायात विनोद सिंह बघेल ए.एस.आई. कुमरावतहेड कांस्टेबल तस्लीम आरक्षक माखन आरक्षक अर्जुन आरक्षक जगदीश की विशेष भूमिका रही*। प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलेट