*थाना पाटी पुलिस द्वारा पिक अप वाहन में सवारियों का परिवहन करने वाले वाहन को किया जप्त चालक के विरुद्ध किया प्रकरण तैयार*
*नाम चालक*-
*रामलाल पिता पांडु सोलंकी निवासी पाटी**
*जप्त वाहन* **Mp46g1636*
*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को ओवरलोडिंग वाहन/ माल वाहन में सवारी बिठाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल कुमार पाटीदार, एस. डी.ओ.पी. महोदय श्री महेश सुनैया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पाटी राम-कृष्ण लोवंशी अपनी टीम के साथ बड़वानी रोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे दौराने वाहन चेकिंग पिक अप वाहन क्रमांक एमपी 46जी 1636 का चालक अपने लोडिंग वाहन में सवारियों को बिठाकर परिवहन करते पाया जाने पर उक्त पिक अप वाहन चालक से उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम रामलाल पिता पांडु सोलंकी निवासी पाटी का रहने वाला बताया वाहन चालक व्दारा माल वाहन में सवारियों को बिठाकर यातायात नियमों का पालन न करते पाया जाने पर वाहन चालक से वाहन के दस्तावेज एवं वाहन चलाने का लायसेंस पूछते नहीं होना बताया जो मौके पर विधिवत उक्त पिक अप वाहन को जप्त किया जाकर वाहन चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192,3/181,146/ 196,39/192,56/192 का प्रकरण तैयार किया गया है जो माननीय न्यायालय बड़वानी पेश किया जाएगा l
थाना प्रभारी पाटी राम-कृष्ण लोवंशी व्दारा बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से यातायात नियमों का उलंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध पुलिस थाना पाटी की कार्यवाही जारी रहेगी l