संवाददाता शैलेंद्र पाल
बोलरो पिकअप मे स्कीम बनाकर डोडाचूरा परिवहन करते हुये 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार पिकअप को किया जब्त
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार परबतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नानालाल सालवी वृताधिकारी वृत्त धरियावद के निदेशन में चलाये जा रहे मादक पदार्थों की धरकपड अभियान के तहत देवगढ थानाधिकारी मिश्रीलाल चौहान उ०नि मय टीम द्वारा दौराने नाकाबंदी बोलरो पिकअप रजि न आरजे35 गा 1400 में अभियुक्त अरविन्द पिता नानुराम लबाना उम्र 44 साल निवासी करमदी खेडा थाना रठांजना जिला प्रतापगढ को 63.145 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा पिकअप में स्कीम बनाकर परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। थाना देवगढ पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाहीः दिनांक 22.01.2025 को थानाधिकारी मिश्रीलाल उ०नि० मय जाप्ता द्वारा धरियावद प्रतापगढ रोड पर हनुमान घाटी के उपर नाकाबंदी की जा रही थी। दौराने नाकांबदी प्रतापगढ़ की तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप रजि न आरजे 35 जीए 1400 आती हुई दिखाई दी। पिकअप चालक द्वारा पिकअप को पुलिस जाप्ता को बावर्दी देखकर पिकअप को वापिस घुमाकर भगाने की कोशिश करने लगा। जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा पिकअप को रोक पिकअप चालक का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम अरविन्द पिता नानुराम लबाना उम्र 44 साल निवासी करमदी खेडा थाना रठाजना जिला प्रतापगढ होना बताया। संदिग्ध लगने पर पिकअप रजि न आरजे 35 जीए 1400 की तलाशी ली गई तो पिकअप के पीछे की बॉडी फर्श पर प्लाईवुड का पटिया लगा हुआ हो पिकअप की बॉडी के दोनो चैसिस के मध्य स्कीम (पार्टेशन) बनाकर अवैध मादक पदार्थ अधकुटा अफीम डोडाचूरा होना पाया गया। जिसका वजन 63.145 किलोग्राम हुआ। थानाधिकारी द्वारा उक्त घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार डोडाचुरा को जब्त कर पिकअप को जब्त किया जाकर अरविंद को गिरफ्तार किया गया। थाना देवगढ़ पर प्रकरण संख्या 13/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान दीपक कुमार पु.नि. थानाधिकारी प्रतापगढ के जिम्मे किया गया।