बड़वानी। जिला मुख्यालय पर बैंक कर्मियों की एकदिवसीय हड़ताल, कामकाज रहा ठप रहा यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर 27 जनवरी 2026 को जिला मुख्यालय पर बैंक कर्मचारियों ने एकदिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की। हड़ताल के चलते जिले के अधिकांश बैंक शाखाओं में कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहा और ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बैंक कर्मियों की मुख्य मांग पाँच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू करने को लेकर है। बैंक यूनियन पदाधिकारी अनमोल सुलिया ने बताया कि कर्मचारियों की लंबे समय से मांग है कि सप्ताह में दो दिन अवकाश तय किया जाए, ताकि काम के दबाव को कम किया जा सके और बेहतर सेवा दी जा सके। हड़ताल के दौरान बैंक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की और केंद्र सरकार से जल्द निर्णय लेने की मांग की। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से निर्मल मुराड़िया
संतोष कदम राजेश यादव और अन्य साथियो ने सम्मिलित होकर विशेष योगदान दिया। बड़वानी संवाददाता अब्दुल अजीज मंसूरी की रिपोर्ट

