बड़वानी 20 अप्रैल 2024/ शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के एनसीसी, एनएसएस एवं क्रीड़ा विभाग तथा जिला अस्पताल के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कार्यशाला एवं शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में उमंग हेल्थ वेलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ जिसमें रक्त की विभिन्न जांचे जैसे हिमोग्लोबिन, सिकिल सेल एनीमिया, नेत्र परीक्षण, कान की जांच,एवं दंत परीक्षण किया गया। इस परिक्षण हेतु महाविद्यालय के स्टाफ, विद्यार्थियो, एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस के स्वयं सेवकों द्वारा रजिस्ट्रेशन कर समस्त परीक्षण करवाए गए। यह कार्यरशाला क्रीड़ा अधिकारी श्री हरीश वर्मा, एनसीसी अधिकारी कैप्टन डा एम एस मोरे, लेफ्टीनेंट डॉ सपना गोयल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्वेता कटियार के मार्गदर्शन में किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिनेश वर्मा ने रक्तदान कर कार्यशला की शुरुवात कर सभी को रक्त दान करने एवं स्वास्थ्य परिक्षण करवाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद महाविद्यालय के प्राध्यापकों डा श्वेता कटियार, डॉ. लोकेश बघेल, श्री दीपक राठौर, श्री हरीश वर्मा, श्री विनय गोरे, तुलसी शर्मा एवं एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयं सेवकों आदि के द्वारा रक्तदान किया गया। इस एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेखा जमरे एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रजीत सावले, डॉ. प्रांकुर शुक्ला डेंटल सर्जन, डॉ लखन गांगले आरबीएसके साधना आडियोलॉजिस्ट ,डॉक्टर मोनिका गुप्ता, डॉ. रविंद्र सावल, डॉ. रोहित पटेल, डॉ. रश्मि बाला वर्मा आरबीएसके मेडिकल ऑफिसर, रविंद्र टेकाम नेत्र सहायक, दीपक सोनी नेत्र सहायक, डॉक्टर अपूर्वा शाह ब्लड बैंक अधिकारी, मनीष पांचाल, लालू पाल, विजय कुमार बिरारे नर्सिंग ऑफिसर, दीपक चौहान आदि उपस्थित थे। संपूर्ण कार्यक्रम मे समस्त प्राध्यापकों, सदस्यों एवं विद्यार्थियो ने स्वास्थ्य प्रशिक्षण कराकर सहयोग दिया।